राजनीति
भारत
ट्रेलर के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
करीब एक वर्ष के बाद कुछ दिनों की छुट्टी लेकर आ रहा था घर कि रास्ते में हुई दर्दनाक घटना
रिपोर्ट-: मनोज पाण्डेय
महराजगंज। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नौतनवां-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर स्थित सेमरा चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रेलर के चपेट में आने से परसामलिक थाना क्षेत्र के तरैनी टोला महुअवा निवासी उदयराज उर्फ गोलू चौधरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के बाद वाहन चालक भागने के फिराक में था कि पुलिस ने पीछा करते हुए पुरैनिहा चौराहे पर ट्रेलर व चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरैनी टोला महुअवा निवासी 28 वर्षीय उदयराज उर्फ गोलू चौधरी पुत्र भीम नारायण चौधरी बुधवार की सुबह गोरखपुर से रेलवे की नौकरी से कुछ दिनों की छुट्टी लेकर बाइक से घर वापस आ रहा था कि नौतनवां-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर स्थित सेमरा चौराहे पर नौतनवां के तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर के चपेट में आ गया।
दुर्घटना में मृतक उदयराज के सिर पर ट्रेलर चढ़ जाने से सिर पूरी तरह से छत-विक्षत हो गया। जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस व स्थानीय लोगों के मदद से पुरैनिहा चौराहे पर चालक सहित वाहन को
पकड़ लिया गया।
पुलिस वाहन समेत चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। वहीं मृतक उदयराज उर्फ गोलू चौधरी अपने पिता के निधन के बाद मृतक आश्रित के तौर पर गोरखपुर रेलवे विभाग में नौकरी पाया था। नौकरी से कुछ दिनों की छुट्टी लेकर घर आ रहा था कि सड़क हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उदयराज के मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ऐसे में ट्रेलर व चालक को हिरासत में लिया गया है तथा मृतक के परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Comments