आदर्श नगर पंचायत चोपन में बिना सूचना बोर्ड कराए जा रहे निर्माण कार्य, शासनादेशों की उड़ रही धज्जियाँ

मुख्यमंत्री पोर्टल बना मजाक, जिम्मेदार अधिकारियों अथवा कार्यदायी संस्थाओं का कहीं जिक्र नहीं

अजित सिंह / राजेश तिवारी Picture
Published On

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

चोपन /सोनभद्र-

आदर्श नगर पंचायत चोपन में सड़क, नाली एवं खड़ंजा निर्माण कार्य शासनादेशों के बावजूद बिना सूचना बोर्ड लगाए कराए जा रहे हैं। यह गंभीर अनियमितता जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद नगर पंचायत द्वारा प्रस्तुत आख्या से स्वयं उजागर हुई है।

IMG-20260128-WA0032

महराजगंज : एसपी सोमेंद्र मीणा ने ठूठीबारी और बरगदवा थाना का किए औचक निरीक्षण ,दिया निर्देश Read More महराजगंज : एसपी सोमेंद्र मीणा ने ठूठीबारी और बरगदवा थाना का किए औचक निरीक्षण ,दिया निर्देश

नगर पंचायत चोपन में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के क्रम में नगर पंचायत द्वारा दिनांक 24 जनवरी 2026 को प्रस्तुत आख्या में यह स्पष्ट रूप से स्वीकार किया गया है कि किसी भी निर्माण स्थल पर शासनादेशानुसार निर्माणाधीन सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया था।

श्रीनिवास रामानुजन जयंती के अवसर पर शैक्षिक प्रदर्शनी एवं  वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत Read More श्रीनिवास रामानुजन जयंती के अवसर पर शैक्षिक प्रदर्शनी एवं वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत

नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रत्येक निर्माण कार्य स्थल पर सूचना बोर्ड लगाया जाना अनिवार्य है, जिसमें कार्य का नाम, स्वीकृत लागत, वित्तीय वर्ष, कार्य प्रारंभ एवं पूर्णता तिथि तथा ठेकेदार का नाम अंकित होना चाहिए। इसके बावजूद नगर पंचायत क्षेत्र में यह अनिवार्यता पूरी तरह नजरअंदाज की गई।

सोन संगीत फाउंडेशन की ओर से रामसरोवर पार्क में हुआ सरस्वती पूजन Read More सोन संगीत फाउंडेशन की ओर से रामसरोवर पार्क में हुआ सरस्वती पूजन

आख्या में केवल यह उल्लेख किया गया है कि संबंधित ठेकेदारों को सूचना बोर्ड लगाने हेतु निर्देश दे दिए गए हैं, किंतु अब तक किन-किन कार्य स्थलों पर सूचना बोर्ड लगाए गए, इसकी कोई सूची या प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया गया है। साथ ही, सूचना बोर्ड न लगाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों अथवा कार्यदायी संस्थाओं पर किसी प्रकार की कार्रवाई का भी उल्लेख नहीं है।

सूचना बोर्ड न होने के कारण निर्माण कार्यों की लागत एवं गुणवत्ता को लेकर पारदर्शिता समाप्त हो रही है और जनता को आवश्यक जानकारी से वंचित रखा जा रहा है। इससे कार्यों में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

शिकायतकर्ता ने मांग की है कि नगर पंचायत चोपन में कराए जा रहे सभी निर्माण कार्यों की स्थलीय जांच कराई जाए, सूचना बोर्ड न लगाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाए तथा भविष्य में प्रत्येक निर्माण स्थल पर सूचना बोर्ड लगाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाए।

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें