राजनीति
भारत
Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स
Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में आज एक बार फिर जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर शुरुआती कारोबार में ही दोनों कीमती धातुओं ने नए रिकॉर्ड स्तर छू लिए। सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों का रुझान एक बार फिर गोल्ड-सिल्वर की ओर बढ़ता नजर आया।
MCX पर चांदी ऑल-टाइम हाई पर
सुबह करीब 10:00 बजे, चांदी ₹19,884 (5.58%) की तेजी के साथ ₹3,76,163 प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।
सोने की कीमत में ₹5,000 से ज्यादा की तेजी
अप्रैल डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में ₹1,67,921 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज सोना ₹1,71,489 पर खुला और शुरुआती कारोबार में ₹1,72,949 के उच्च स्तर तक पहुंच गया।
इस तरह सोने में करीब ₹5,028 की तेजी दर्ज की गई। सुबह 10:10 बजे, सोना ₹3,494 (2.08%) की बढ़त के साथ ₹1,71,415 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
About The Author
imskarwasra@gmail.com
संदीप कुमार मीडिया जगत में पिछले 2019 से ही सक्रिय होकर मीडिया जगत में कार्यरत हैं। अख़बार के अलावा अन्य डिजिटल मीडिया के साथ जुड़े रहे हैं। संदीप का पॉलिटिकल न्यूज, जनरल न्यूज में अनुभव रहा है। साथ ही ऑनलाइन खबरों में काफी अनुभव है l

Comments