Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स

Sandeep Kumar  Picture
Published On

Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में आज एक बार फिर जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर शुरुआती कारोबार में ही दोनों कीमती धातुओं ने नए रिकॉर्ड स्तर छू लिए। सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों का रुझान एक बार फिर गोल्ड-सिल्वर की ओर बढ़ता नजर आया।

MCX पर चांदी ऑल-टाइम हाई पर

मार्च डिलीवरी वाली चांदी पिछले सत्र में ₹3,56,279 प्रति किलो पर बंद हुई थी, जबकि आज यह ₹3,64,821 पर खुली। शुरुआती कारोबार में ही चांदी ₹21,376 की तेजी के साथ ₹3,77,655 प्रति किलो के ऑल-टाइम हाई स्तर तक पहुंच गई।

सुबह करीब 10:00 बजे, चांदी ₹19,884 (5.58%) की तेजी के साथ ₹3,76,163 प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।

सोने की कीमत में ₹5,000 से ज्यादा की तेजी

अप्रैल डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में ₹1,67,921 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज सोना ₹1,71,489 पर खुला और शुरुआती कारोबार में ₹1,72,949 के उच्च स्तर तक पहुंच गया।

गौ,जल, जंगल और जमीन का संरक्षण है मानव का अधिकार Read More गौ,जल, जंगल और जमीन का संरक्षण है मानव का अधिकार

इस तरह सोने में करीब ₹5,028 की तेजी दर्ज की गई। सुबह 10:10 बजे, सोना ₹3,494 (2.08%) की बढ़त के साथ ₹1,71,415 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

अरावली मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बनाने के निर्देश दिए, अवैध खनन पर राज्य सरकार को सख्त निर्देश Read More अरावली मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बनाने के निर्देश दिए, अवैध खनन पर राज्य सरकार को सख्त निर्देश

About The Author

Sandeep Kumar  Picture

imskarwasra@gmail.com

संदीप कुमार मीडिया जगत में पिछले 2019 से ही सक्रिय होकर मीडिया जगत में कार्यरत हैं। अख़बार के अलावा अन्य डिजिटल मीडिया के साथ जुड़े रहे हैं। संदीप का पॉलिटिकल न्यूज, जनरल न्यूज में अनुभव रहा है। साथ ही ऑनलाइन खबरों में काफी अनुभव है l 

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें