Kal Ka Mausam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम, देखें पूर्वानुमान

Sandeep Kumar  Picture
Published On

Kal Ka Mausam: देश में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 36 घंटे में देश के कई हिस्सों में तेज बारिश, आंधी और तूफान की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। मौसम विभाग ने 11 राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं उत्तर और पूर्वी भारत के 25 से अधिक जिलों में घना कोहरा और शीतलहर लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है।

आईएमडी ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें, खासकर सुबह और रात के समय यात्रा करने से बचें।

11 राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अगले 36 घंटे में बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और केरल में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

कानपुर में हवाला का दो करोड़ रुपया, 61 किलो चांदी व नेपाली करेंसी बरामद, पांच गिरफ्तार Read More कानपुर में हवाला का दो करोड़ रुपया, 61 किलो चांदी व नेपाली करेंसी बरामद, पांच गिरफ्तार

आईएमडी के 28 जनवरी को उत्तराखंड में बिजली गिरने, गरज-चमक और तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है।

सुप्रीम कोर्ट में फांसी की जगह मौत की सजा के लिए अन्य विकल्प पर हुई सुनवाई, फैसला सुरक्षित Read More सुप्रीम कोर्ट में फांसी की जगह मौत की सजा के लिए अन्य विकल्प पर हुई सुनवाई, फैसला सुरक्षित

वहीं 28 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जो कुछ इलाकों में 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

गुजरात में दो महीने में 48 धार्मिक ढांचे गिराए गए, सरकार ने हाई कोर्ट को बताया Read More गुजरात में दो महीने में 48 धार्मिक ढांचे गिराए गए, सरकार ने हाई कोर्ट को बताया

28 जनवरी को बिहार के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

उत्तर भारत के 21 जिलों में शीतलहर का कहर

आईएमडी ने 29 जनवरी को उत्तर भारत के 21 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, प्रयागराज, अयोध्या, झांसी, रामपुर, मैनपुरी, आजमगढ़, आगरा, रायबरेली, अलीगढ़ और मथुरा समेत कई जिलों में ठंडी हवाएं चलेंगी। सुबह के समय विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

उत्तर प्रदेश का मौसम: बारिश, तेज हवा और घना कोहरा

उत्तर प्रदेश में 28 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों में तेज बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

जिन जिलों में बारिश का अलर्ट है उनमें अयोध्या, लखनऊ, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, बिजनौर, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हरदोई, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बागपत और शामली शामिल हैं।

वहीं रामपुर, बरेली, पीलीभीत, एटा, आगरा, मथुरा, हाथरस, हापुड़, कानपुर, प्रयागराज, देवरिया और गोरखपुर में घना कोहरा छाया रहेगा।
लखनऊ में 26 जनवरी को अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम 10°C रहने का अनुमान है।

बिहार में बारिश और शीतलहर का अलर्ट

बिहार में 28 जनवरी को मौसम बदलेगा। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज और सीतामढ़ी में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हवा की रफ्तार 30–40 किमी प्रति घंटे रह सकती है।

वहीं 28 जनवरी को पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में शीतलहर का असर रहेगा। पटना में अधिकतम तापमान 23°C और न्यूनतम 12°C रहने की संभावना है।

उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बिगड़ेगा मौसम

उत्तराखंड में 28 जनवरी को नैनीताल, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और पौड़ी गढ़वाल में मध्यम से भारी बारिश और 40–60 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं।

हिमाचल प्रदेश में शिमला, कांगड़ा, मनाली, कुल्लू, चंबा, सोलन और मंडी में भारी बारिश की चेतावनी है।

जम्मू-कश्मीर में  28 जनवरी को जम्मू, कठुआ, पुंछ, राजौरी, उधमपुर और डोडा में बारिश, जबकि कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बदलेगा मौसम

राजस्थान में 28 जनवरी को जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

About The Author

Sandeep Kumar  Picture

imskarwasra@gmail.com

संदीप कुमार मीडिया जगत में पिछले 2019 से ही सक्रिय होकर मीडिया जगत में कार्यरत हैं। अख़बार के अलावा अन्य डिजिटल मीडिया के साथ जुड़े रहे हैं। संदीप का पॉलिटिकल न्यूज, जनरल न्यूज में अनुभव रहा है। साथ ही ऑनलाइन खबरों में काफी अनुभव है l 

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें