राजनीति
भारत
सोनभद्र विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)-2026 का मण्डलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश
एसआईआर के कार्यों में राजनीतिक दलों और बूथ लेबल एजेंटों से सहयोग करने की अपील
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
जनपद में निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के उद्देश्य से चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)-2026 के कार्यों का जायजा लेने आज मण्डलायुक्त एवं रोल आब्जर्वर राजेश प्रकाश धरातल पर उतरे। भ्रमण के दौरान उन्होंने तहसील राबर्ट्सगंज और आदर्श इंटर मीडिएट कॉलेज स्थित विभिन्न बूथों का बारीकी से निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने आदर्श इंटर मीडिएट कॉलेज के बूथ संख्या 14 से 20 तक का निरीक्षण करते हुए मतदाताओं को जारी किए गए नोटिस और उनकी सुनवाई की प्रक्रिया को परखा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं की मैपिंग वर्ष 2003 की अंतिम मतदाता सूची से नहीं हो पाई है, उन्हें नोटिस जारी कर साक्ष्य मांगे गए हैं ताकि डाटा की शुद्धता सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण के दौरान राजेश प्रकाश ने बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को संवेदनशीलता के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा यदि कोई मतदाता किन्हीं कारणों से सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हो पा रहा है, तो बीएलओ स्वयं उनके घर जाकर वास्तविक स्थिति का पता लगाएं।
किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से छूटना नहीं चाहिए। मण्डलायुक्त ने बताया कि पुनरीक्षण के दूसरे चरण में 06 जनवरी से 06 फरवरी, 2026 तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं। जिनका नाम सूची में नहीं है, वे घोषणा पत्र और जन्म प्रमाण पत्र के साथ फॉर्म-6 भरकर जमा करें। जो युवा 01 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, वे अपना नाम जुड़वाने के लिए तत्काल फॉर्म-6 भरें। मतदाता अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन भी अपना नाम चेक कर सकते हैं।
वेबसाइट: ceouttarpradesh.nic.in ECI पोर्टल: voters.eci.gov.in अन्त में मण्डलायुक्त ने राजनीतिक दलों और बूथ लेवल एजेंटों (BLA) से भी अपील की कि वे इस प्रक्रिया में प्रशासन का सहयोग करें और अधिक से अधिक पात्र लोगों के फॉर्म-6 भरवाना सुनिश्चित करें ताकि एक सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण हो सके।

Comments