महराजगंज : गौ तस्करी तथा गोवध के आरोपियों को पुलिस टीम ने दबोचा

बीते दिन गौ तस्कर नौतनवा के तरफ से , ठूठीबारी होते हुए बरगदवा थाना क्षेत्र में भागते समय पकड़े गए थे, तीसरे दिन आरोपियों को थानाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला के साथ एसओजी , स्वाट, और सर्विसलास ने दबोचा...

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

सर्वेश प्रताप गुप्ता ,ब्यूरो चीफ

महराजगंज । गोवध निवारण अधिनियम के तहत जिले में दर्ज मुकदमा में गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत बरगदवा थानाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ,स्वाट , सर्विलांस ,एसओजी टीम को वांछित आरोपियों की तलाश में पुलिस की संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है।

  जानकारी के अनुसार महराजगंज एसपी सोमेंद्र मीना के निर्देश के बाद गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना बरगदवा पुलिस, एसओजी टीम, स्वाट टीम एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्यवाही में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। उपरोक्त अभियान के तहत थाना बरगदवा के थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमा 6/2026 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछितअभियुक्तों को तीन दिन के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर दिया गया।

बताते चले कि पुलिस के मुताबिक दिनांक 21.01.2026 को समय 19.50 बजे तथा 22.01.2026 समय 06.30 बजे चकरार महावनाला पुलिया के पास श्मशान घाट, चकरार रोड से तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

 सत्ता में आने पर खेल नीति को मजबूत कर हर जिले में खेल संसाधन विकसित किया जाएगा - अजय राय Read More  सत्ता में आने पर खेल नीति को मजबूत कर हर जिले में खेल संसाधन विकसित किया जाएगा - अजय राय

गिरफ्तार आरोपियों की हुई पहिचान 

कुशीनगर की मेधा को मिला मंच, निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सन्नी भारती ने मारी बाजी Read More कुशीनगर की मेधा को मिला मंच, निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सन्नी भारती ने मारी बाजी

आरोपी की शिनाख्त रामनयन यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी शिवपुरी टोला श्रीनगर थाना परसामलिक जनपद महराजगंज उम्र लगभग 58 वर्ष और दूसरा सराकत पुत्र स्व० मुनीष निवासी फटकदौना खास थाना खड्डा,ल जनपद कुशीनगर उम्र लगभग 35 वर्ष ,और तीसरा आरोपी जयप्रकाश राम पुत्र विन्ध्याचल राम निवासी ग्राम बैरी स्थान थाना पीपरासी जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार एवं हाल मुकाम ग्राम बहिरी स्थाना थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर उम्र लगभग 46 वर्ष के रूप में हुई।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में सड़क सुरक्षा पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन,   विजेताओं  को किया गया पुरस्कृत Read More राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में सड़क सुरक्षा पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

 

 

आरोपियों को जिला न्यायालय में किया गया पेश

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय जनपद महराजगंज के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला थाना बरगदवा , प्रभारी एसओजी – उपनिरीक्षक योगेश कुमार सिंह मय हमराह ,प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह मय हमराह , और सर्विलांस सेल, जनपद महराजगंज साथ में उपनिरीक्षक शिक्षितानन्द गौतम, शिवम राय,राजन कुमार दूबे, शिवानन्द, संदीप मौर्य,तुलसीराम वर्मा, नवनीत यादव, पवन कुमार मौजूद रहें

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें