राजनीति
भारत
सोनभद्र मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कलेक्ट्रेट में अहम बैठक, 30 व 31 जनवरी को चलेगा विशेष पंजीकरण अभियान
बी0एल0ओ0 बूथ पर उपस्थित होकर फार्म-6 भरवाकर नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में करेंगें दर्ज- प्रेक्षक रोल आब्वर्जवर/आयुक्त विंध्याचल मंडल
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलायुक्त/रोल ऑब्जर्वर राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)-2026 को त्रुटिरहित बनाना और शत-प्रतिशत पात्र नागरिकों का पंजीकरण सुनिश्चित करना रहा।

मण्डलायुक्त ने बैठक में घोषणा की कि आगामी 30 और 31 जनवरी, 2026 को पूरे जनपद में विशेष मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी बूथों पर बी.एल.ओ. (BLO) अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर पात्र व्यक्ति का नाम सूची में होना जरूरी है। सभी दल अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में फॉर्म-6 भरवाना सुनिश्चित करें।
Read More कांग्रेस कमेटी कोन की पहल पर लोगों ने चंदा इकट्ठा कर कराया पुलिया मरम्मत, लोगों को मिली राहतबैठक में बताया गया कि नोटिस की सुनवाई और दावा-आपत्ति दर्ज करने का कार्य 06 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है, जो 06 फरवरी, 2026 तक चलेगा। इस अवधि में मतदाता न केवल अपना नाम जुड़वा सकते हैं, बल्कि नाम में सुधार (Correction) करवा सकते हैं। पता परिवर्तन और अन्य त्रुटियों का निराकरण कर सकते हैं।
मृत या शिफ्टेड मतदाताओं के नाम हटाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एन. सिंह ने आम नागरिकों से इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाने की अपील की। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और मतदाता जागरूकता बढ़ाने पर सहमति जताई।
बैठक में प्रशासन और विभिन्न दलों के प्रमुख चेहरे मौजूद रहे प्रशासनिक अधिकारी एडीएम (वि./रा.) वागीश कुमार शुक्ला, एडीएम (न्यायिक) रमेश चन्द्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल।
राजनीतिक प्रतिनिधि पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल, राजीव कुमार त्रिपाठी (कांग्रेस), सुनील सिंह (भाजपा), मो. सईद कुरैशी (सपा), इमरान अहमद (लोहिया वाहिनी), रमेश गौतम (आप), अंशु तिवारी (अपना दल एस), डॉ. ओ.पी. मौर्या (बसपा), और नन्दलाल आर्य (सी.पी.आई. एम.) सहित अन्य पदाधिकारी।

Comments