कुशीनगर की मेधा को मिला मंच, निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सन्नी भारती ने मारी बाजी

खड्डा | सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

खड्डा, कुशीनगर। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम जिंदा छपरा स्थित राज ट्रेडर्स के तत्वावधान में एक भव्य निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश पुलिस की पूर्व सदस्या स्वर्गीय प्रेमशीला कुशवाहा की जयंती के अवसर पर संपन्न हुई।

प्रतियोगिता में जनपद कुशीनगर के लगभग 30 प्रमुख विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी बौद्धिक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद घोषित परिणामों में—प्रथम स्थान — सन्नी भारती (शहीद भगत सिंह सेंट्रल एकेडमी, जिंदा छपरा) को रेंजर साइकिल, द्वितीय स्थान — आदर्श वर्मा (श्रीमती इंद्रावती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, फटकदौना हीरा छपरा) को कुर्सी-मेज, तृतीय स्थान — नसीमुल्लाह (उज्जवल एकेडमी, करदह बाजार) को स्कूल बैग व टिफिन बॉक्स प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 10 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एवं स्थानीय निवासी रामानंद कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा ही समाज के सर्वांगीण विकास की कुंजी है। इस निःशुल्क प्रतियोगिता का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को समान अवसर प्रदान कर उनमें आत्मविश्वास का विकास करना है। उन्होंने स्व० प्रेमशीला कुशवाहा के जीवन मूल्यों को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया।

कार्यक्रम में स्व० प्रेमशीला कुशवाहा के पति विजय प्रताप कुशवाहा (उ.प्र. पुलिस) सहित रामानंद कुशवाहा, गुड्डू कुशवाहा, ऋषिपाल भारती, शिवकुमार गौतम, गुड्डू अली, रामधारी, सुभाष, शैलेश, भरथ कुशवाहा, संतोष, दयासागर तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक, शिक्षक और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रबुद्धजनों ने इस आयोजन को ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए प्रेरणादायी और अनुकरणीय पहल बताते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।

कड़ाके की सर्दी के बाद अचानक हो गई गर्मी, यह किन लोगों के लिए खतरनाक Read More कड़ाके की सर्दी के बाद अचानक हो गई गर्मी, यह किन लोगों के लिए खतरनाक

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें