राजनीति
भारत
कुशीनगर की मेधा को मिला मंच, निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सन्नी भारती ने मारी बाजी
खड्डा | सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
खड्डा, कुशीनगर। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम जिंदा छपरा स्थित राज ट्रेडर्स के तत्वावधान में एक भव्य निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश पुलिस की पूर्व सदस्या स्वर्गीय प्रेमशीला कुशवाहा की जयंती के अवसर पर संपन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एवं स्थानीय निवासी रामानंद कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा ही समाज के सर्वांगीण विकास की कुंजी है। इस निःशुल्क प्रतियोगिता का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को समान अवसर प्रदान कर उनमें आत्मविश्वास का विकास करना है। उन्होंने स्व० प्रेमशीला कुशवाहा के जीवन मूल्यों को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम में स्व० प्रेमशीला कुशवाहा के पति विजय प्रताप कुशवाहा (उ.प्र. पुलिस) सहित रामानंद कुशवाहा, गुड्डू कुशवाहा, ऋषिपाल भारती, शिवकुमार गौतम, गुड्डू अली, रामधारी, सुभाष, शैलेश, भरथ कुशवाहा, संतोष, दयासागर तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक, शिक्षक और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रबुद्धजनों ने इस आयोजन को ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए प्रेरणादायी और अनुकरणीय पहल बताते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।

Comments