राजनीति
भारत
हज़रत नुरुल हसन सिद्दीकी के सालाना उर्स की तैयारियां पूरी, आज से होगी शुरुआत
खीरी टाउन -खीरी
कस्बा खीरी के मोहल्ला बुखारी टोला स्थित हज़रत नुरुल हसन सिद्दीकी के सालाना उर्स की आज से विधिवत शुरुआत हो रही है। उर्स को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस मौके पर पूरे क्षेत्र में धार्मिक और रूहानी माहौल बना हुआ है। हज़रत नूरुल हसन सिद्दीकी ने अपनी पूरी जिंदगी इंसानियत, मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया। उन्होंने लोगों को अमन-ओ-अमान के साथ रहने की सीख दी और मुल्क की वफादारी को सबसे बड़ा इनाम बताया। उनकी दरगाह पर आज भी हर मजहब और हर तबके के लोग दुआ और अकीदत के साथ हाज़िरी लगाने पहुंचते हैं।
साहिबे सज्जादा जुनेद सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दो दिवसीय उर्स पूरी मोहब्बत, अकीदत और अमन-ओ-अमान के साथ मनाया जाएगा। उर्स के दौरान मुशायरा कुरानख्वानी, नात-ओ-मनकबत और दुआओं का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं उनके भाई शोएब सिद्दीकी ने कहा कि उर्स में आने वाले जायरीन के लिए खाने-पीने, रुकने और ठहरने का माकूल इंतज़ाम किया गया है। दूर-दराज़ से बड़ी संख्या में अकीदतमंद जायरीन उर्स में शिरकत करने पहुंचते हैं। उर्स के अवसर पर दरगाह परिसर में विशेष सजावट की गई है और सुरक्षा व व्यवस्था के लिए भी उचित इंतज़ाम किए गए हैं। लोगों में उर्स को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है।

Comments