भारत की सबसे कम उम्र की ज्योतिषी बनी काजल कुमारी ।

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज 
दया शंकर त्रिपाठी

26/1/26को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सत्यइंदिरा फाउंडेशन के द्वारा पूरे भारत के 24 लोगों को उनके अतुल्यनीय योगदान के लिए शौर्य राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस में बिहार की शान बनकर उभरी काजल कुमारी को विशेष दर्जा दिया गया । काजल जी सम्मानित होने वाले लोगों में सबसे कम उम्र की हैं तथा भारत की सबसे कम उम्र की ज्योतिषी हैं। इन्होंने ज्योतिष के क्षेत्र में गहन अध्ययन और अपने ज्ञान से बड़ी बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की हैं। इन्हें ज्योतिष शिरोमणि तथा ज्योतिष विषारद जैसी महान् उपलब्धियां प्राप्त हैं । 
 
ज्योतिष के शास्त्रार्थ में भी इन्होंने अपने से बड़े बड़े ज्योतिषों को मात दी और विजेता हुई हैं । बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली काजल जी हस्तरेखा तथा कुंडली विशेषज्ञ हैं साथ ही यह फेस रीडिंग भी करके भविष्य बताती हैं। ये 5 भाषाओं में कुंडली निर्माण का कार्य करती हैं, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, भोजपुरी, अवधि । इन्होंने निस्वार्थ भाव से लोगों की सहायता की हैं ये कुंडली परामर्श हेतु कोई फीस नहीं लेती तथा गरीब असहाय लोगों की सदा सहायता करती रहती हैं।
 
काजल जी एक लेखिका भी हैं इन्होंने 9 पुस्तकों की रचना मात्र 20 वर्ष की उम्र में ही की हैं। इतना अद्भुत ज्ञान इतनी कम उम्र में वाकई सराहनीय हैं। उन्हें सम्मानित करते हुए संस्थान के सभी लोगों ने बधाई दी और इनके उज्वल भविष्य की कामना की । काजल कुमारी से जब पूछा गया कि उन्हें ज्योतिष की इतनी सटीक जानकारी कैसे हैं तो उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता जी को दिया और कहा कि मां सरस्वती की असीम कृपा से मैं ये सम्मान को प्राप्त की हूं ।
 

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें