हनुमानगंज पुलिस ने 196 बोतल विदेशी मदिरा के साथ शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

हनुमानगंज थाना | अवैध शराब तस्करी

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

खड्डा, कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को विदेशी मदिरा की भारी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक कार वाहन से छिपाकर ले जाई जा रही कुल 196 बोतल भिन्न-भिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। मौके से एक अभियुक्त को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राहुल यादव पुत्र स्वर्गीय रामनरेश यादव, निवासी वार्ड नंबर-5, रुपौली, थाना बथनहा, जिला सीतामढ़ी (बिहार) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना हनुमानगंज पर मु0अ0सं0 009/2025 अंतर्गत धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम एवं धारा 318(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा शराब तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।

About The Author