हनुमानगंज पुलिस ने 196 बोतल विदेशी मदिरा के साथ शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
हनुमानगंज थाना | अवैध शराब तस्करी
खड्डा, कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को विदेशी मदिरा की भारी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक कार वाहन से छिपाकर ले जाई जा रही कुल 196 बोतल भिन्न-भिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। मौके से एक अभियुक्त को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राहुल यादव पुत्र स्वर्गीय रामनरेश यादव, निवासी वार्ड नंबर-5, रुपौली, थाना बथनहा, जिला सीतामढ़ी (बिहार) के रूप में हुई है।
