25 बेरोजगार युवाओं को 15 दिनों तक मोटर मैकेनिक प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

तिकुनियां खीरी।
 
देवानंद कमांडेंट तृतीय वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर-खीरी के निर्देशन में दिनांक  28 जनवरी 2026 को तृतीय वाहिनी एसएसबी, लखीमपुर खीरी के सीमा चौकी बेलपरसुआ कार्यक्षेत्र के अंतर्गत  उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में नागरिक कल्याण कार्यक्रम गॄह मंत्रालय निधि के तहत रोजगार सृजन के अवसर के तहत  वाइब्रेंट गांवों के 25 बेरोजगार युवाओं को 15 दिवसीय 28.01.2026 से 11.02.2026 तक मोटर मैकेनिक प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
 
इस कार्यक्रम प्रशांत गौतम उप कमांडेंट एसएसबी  लखीमपुर खीरी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिस में मुख्य अतिथि अंकित प्रकाश, लेफ्टनेंट,कर्नल 26वीं वाहिनी एनसीसी के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया।उक्त कार्यक्रम के दौरान सरस्वती विद्यालय बेलपरसुवा छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
 
उक्त कार्यक्रम के दौरान अंकित प्रकाश,लेफ्टनेंट,कर्नल 26वीं वाहिनी एनसीसी प्रशांत गौतम उप कमांडेंट तृतीय वाहिनी एसएसबी लखीमपुर खीरी सुरेंद्र सिंह सूबेदार मेजर,26 वीं वाहिनी एनसीसी श्रीमती लक्ष्मी देवी ग्राम प्रधान, बेलपरसुआ बिंदु मिश्रा प्रधानाचार्य सरस्वती विद्यालय मंदिर,बेलापरसुआ,एवं हरिशंकर शिक्षण सेवा संस्थान के संचालक व प्रशिक्षक तथा गांव के गणमान्य नागरिक सहित कुल लगभग 225 लोगों ने सहभागिता की।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें