कांग्रेस कमेटी कोन की पहल पर लोगों ने चंदा इकट्ठा कर कराया पुलिया मरम्मत, लोगों को मिली राहत

पार्टी के कार्यकर्ताओं की पहल को लोगों ने किया सराहना, आवागमन चालू

अजित सिंह / राजेश तिवारी Picture
Published On

अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

कोन / सोनभद्र - 

विकास खण्ड कोन अंतर्गत रोरवा से गीधिया मार्ग पर ढोढ़ियाही बंधवाखाडी में आर एस विभाग से बना पुलिया वर्षों से ध्वस्त पड़ा था जहाँ आय दिन बाईक सवार आदि चोटहिल हो रहे थे। जिसके क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय जन प्रतिनिधि, संबंधित विभाग सहित विधायक/ सांसद को अवगत कराया गया था पर उक्त मामले पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।

IMG-20260121-WA0091(1)

सोनभद्र में स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रहे ग्राम प्रधान, टोल प्लाजा मंदिर में शौचालय के लिए सालों से तड़प रहे महंत और श्रद्धालु Read More सोनभद्र में स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रहे ग्राम प्रधान, टोल प्लाजा मंदिर में शौचालय के लिए सालों से तड़प रहे महंत और श्रद्धालु

बतातें चलें कि यह मार्ग भालुकूदर अजनिया गीधिया के लोगों के प्रमुख मार्ग है जिसका निर्माण लगभग आठ वर्ष पहले आर ई एस विभाग से बना था जो अपने आप विभाग का पोल खोल दी है। सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर भ्रष्टाचार की मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने वाले सरकार में गुणवत्ता विहीन कार्य कैसे हुआ। कुछ जानकारों का कहना है कि कार्यों की समय समय पर टेक्निकल जाँच क्यों नहीं होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि गुणवत्ता विहीन कार्य कराया गया जिससे पुलिया ध्वस्त हो गई और संबंधित विभाग की पोल खोल दी।

कड़ाके की सर्दी के बाद अचानक हो गई गर्मी, यह किन लोगों के लिए खतरनाक Read More कड़ाके की सर्दी के बाद अचानक हो गई गर्मी, यह किन लोगों के लिए खतरनाक

जिसके क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा कांग्रेस कमेटी कोन के पदाधिकारियों के सामने पुलिया मरम्मत की मांग रखी जिस पर ब्लॉक कांग्रेस महासचिव  अनिल यादव ने ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए पुलिया मरम्मत कराने का आश्वासन दिया । जिसके क्रम में उनके द्वारा ग्रामीणों साथ बैठक किया गया। बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर से चंदा एकत्रित कर पुलिया निर्माण कराने की सहमति दे दी ।

कुशीनगर की मेधा को मिला मंच, निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सन्नी भारती ने मारी बाजी Read More कुशीनगर की मेधा को मिला मंच, निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सन्नी भारती ने मारी बाजी

तत्पश्चात ग्रामीणों ने सहयोग के रुपये से मरम्मत कार्य पूरा हो सका । जिस पर पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष मदन गुप्ता ने लोगों के कार्य की सराहना की।  निर्माण कार्य में मुख्य रूप से योगदान देने वालों में सीताराम यादव कामेश्वर,सीताराम, शंकर, आकाश ,रंजन सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे, जिसकी लोगों ने सराहना किया।

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें