व्यापारियों की समस्याओं को लेकर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने संयुक्त आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
बलिया। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को आयोजित व्यापारी संवाद कार्यक्रम के दौरान फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती द्वारा जारी ज्ञापन संयुक्त आयुक्त आजमगढ़ निलेश कुमार सिंह को सौंपा गया। इस अवसर पर जीएसटी, ई-इनवॉइस एवं ई-वे बिल से संबंधित व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं से उन्हें विस्तार से अवगत कराया गया।
व्यापारी नेताओं ने बताया कि वर्तमान व्यवस्था में तकनीकी खामियों के कारण बिना समुचित सुनवाई के व्यापारियों पर भारी जुर्माना एवं पेनल्टी लगाई जा रही है, जिससे व्यापारी वर्ग आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान है। संगठन ने मांग की कि किसी भी प्रकार की कार्रवाई से पूर्व व्यापारियों को अपना पक्ष रखने का पूरा अवसर दिया जाए।
ज्ञापन में जीएसटी अधिनियम की धारा-73, 74 एवं 32 के अंतर्गत पारित एकतरफा आदेशों की पुनः समीक्षा, अपील की सुनवाई व्यापार के मूल स्थान पर कराए जाने तथा वर्ष 2017-18 से 2021-22 तक के लंबित मामलों में एमनेस्टी योजना लागू किए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई।
संयुक्त आयुक्त निलेश कुमार सिंह ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके समाधान के लिए उचित स्तर पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। व्यापारी नेताओं ने आशा व्यक्त की कि शासन-प्रशासन के सकारात्मक कदम से व्यापारियों को शीघ्र राहत मिलेगी।
ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बलिया अरुण गुप्ता, प्रदेश संगठन महामंत्री जितेंद्र चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीकांत सिंह तथा पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप वर्मा शामिल रहे। उक्त ज्ञापन पर अपना समर्थन फैम के युवा जिला अध्यक्ष आकाश पटेल एवं अशोक गुप्ता राहुल संयुक्त मंत्री ने दिया इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
