यमराज बना अवैध रूप से हॉस्पिटल, छापेमारी के बीच टांके लगी महिलाओं को खेतों में दौड़ाया

संजीवनी सर्जिकल हॉस्पिटल की हैवानियत दो महिलाओं की निकाली बच्चेदानी, पकड़े जाने के डर से मरीजों को बंधक बना खेतों में छुपाया।

यमराज बना अवैध रूप से हॉस्पिटल, छापेमारी के बीच टांके लगी महिलाओं को खेतों में दौड़ाया

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

बभनी /सोनभद्र-

 जनपद के बभनी मुख्य बाजार में स्थित संजीवनी सर्जिकल हॉस्पिटल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ अवैध रूप से संचालित हो रहे नर्सिंग होम में दो महिलाओं की असुरक्षित तरीके से बच्चेदानी (गर्भाशय) निकाल दी गई। स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी के दौरान जो मंजर दिखा, उसने डॉक्टर के पेशे को कलंकित कर दिया है।

IMG_20260111_175350

#Lucknow एरा मेडिकल कॉलेज में मेडिकल क्राइम का खुलासा Read More #Lucknow एरा मेडिकल कॉलेज में मेडिकल क्राइम का खुलासा

शनिवार शाम करीब 5 बजे जब सह-नोडल अधिकारी गुरु प्रसाद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पर छापा मारा, तो हड़कंप मच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े जाने के डर से अस्पताल संचालक ने ऑपरेशन के बाद तड़प रही दो महिलाओं को कमरे में बाहर से ताला लगाकर बंद कर दिया और खुद फरार हो गया। घंटों तक मरीज दर्द से कराहते रहे, लेकिन उन्हें मदद नहीं मिली।

वीडियो वायरल की धमकी देकर किशोरी संग 6 माह से दुष्कर्म करने के आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज Read More वीडियो वायरल की धमकी देकर किशोरी संग 6 माह से दुष्कर्म करने के आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज

IMG_20260111_175715

चौहान गुट ने अमर शहीद ननकू सिंह को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि Read More चौहान गुट ने अमर शहीद ननकू सिंह को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

अस्पताल संचालक की क्रूरता यहीं नहीं रुकी। छापेमारी से बचने के लिए करीब एक घंटे बाद पीछे के रास्ते से ऑपरेशन की गई महिलाओं को पैदल ही खेतों की ओर ले जाया गया। टांके लगी अवस्था में महिलाओं को खेतों में दौड़ाया गया और वहाँ बैठाकर छुपा दिया गया। इसके बाद बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में जबरन लादकर उन्हें दूसरे निजी अस्पताल भेज दिया गया। पीड़ित महिलाओं में बुधनी (छत्तीसगढ़) और उर्मिला (बचरा गांव) शामिल हैं।

हैरानी की बात यह रही कि कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों पर संचालक ने अपनी 'ऊंची पहुंच' का हवाला देते हुए धौंस जमाई और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। मौके पर मौजूद सह-नोडल अधिकारी मूकदर्शक बने रहे, जिससे उनकी कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। संचालक ने खुलेआम चुनौती देते हुए कहा कि अधिकारी मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाएंगे। भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार बभनी बाजार में सक्रिय दलालों का एक गिरोह गरीब और अनपढ़ महिलाओं को बहला-फुसलाकर यहाँ लाता है, जहाँ बिना विशेषज्ञ डॉक्टरों और बिना मानकों के गर्भाशय निकालने और अवैध गर्भपात जैसे खतरनाक काम किए जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अस्पताल मरीजों के लिए काल बन चुका है। मामले पर सह-नोडल अधिकारी गुरु प्रसाद ने औपचारिक बयान देते हुए कहा कि अस्पताल को नोटिस जारी कर दिया गया है। हालांकि, सवाल यह उठता है कि क्या केवल नोटिस देना ही पर्याप्त है? मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले और अधिकारियों को चुनौती देने वाले संचालक पर कठोर कानूनी कार्रवाई (FIR) क्यों नहीं की गई। क्या ऑपरेशन के तुरंत बाद मरीजों को खेतों में दौड़ाना हत्या के प्रयास जैसा नहीं है। बिना रजिस्ट्रेशन और विशेषज्ञ के इतने बड़े ऑपरेशन कैसे हो रहे थे। सबसे बड़ा सवाल प्रशासन एक अवैध अस्पताल संचालक के सामने बेबस क्यों नजर आ रहा है?

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel