माँ अन्नपूर्णा रसोई के दो वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव कर दानदाताओं का सम्मान किया गया।

परमार्थ के कार्य में ईश्वर भी साथ देता है:- अंजनी शरणजी महराज।

माँ अन्नपूर्णा रसोई के दो वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव कर दानदाताओं का सम्मान किया गया।

गोला गोकर्णनाथ खीरी।
 
मो० तीर्थ स्थिति नीलकण्ठ मैदान में संचालित माँ अन्नपूर्णा रसोई के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ अंजनी शरण महराज,रोहितानंद महराज तथा पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।तत्पश्चात रसोई संचालक गौरव ज्ञान त्रिपाठी ने रसोई संचालन की रुपरेखा रखी ।कोषाध्यक्ष आदर्श सोनी ने आय व्यय का व्यौरा पेश करते हुए बताया 17 लाख 78 हजार 572 रुपये की कुल आय हुई तथा 17 लाख 07 हजार 527 रुपये खर्च हुए।
 
माँ अन्नपूर्णा रसोई सेवा समिति अध्यक्ष एवं चेयरमैन  नगर पालिका विजय शुक्ला रिंकू ने दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा," ,जरूरतमंदो की सेवा के दो वर्ष पूरे होने पर सभी दानदाताओं एवं सहयोगीजनों का आभार व्यक्त करता हूँ तथा इस ईश्वरीय कार्य में भविष्य में सहयोग के लिए आमंत्रित करता हूँ।
 
बतौर मुख्य अतिथि अंजनी शरणजी महराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा," परमार्थ के कार्य में ईश्वर भी साथ देता है।जरुरतमंद को भोजन करवाना श्रेष्ठ कार्य है।कलयुग में अन्नदान प्राणदान कहा गया है। वृंदावन से आए विशिष्ट अतिथि रोहितानंद जी महराज ने कहा कि," भजन के विविध रुप है- नरसेवा, स्वध्याय, गुरु आज्ञापालन,संनिधि। गरीबों, असहायों एवं जरुरतमंदों की सेवा ही सच्चा भजन है।
 
विशेष शोशल मीडिया के माध्यम से मेलबर्न आष्ट्रेलिया में कार्य कर रही स्वाति शर्मा ने रसोई में दान किया ।वह मूलतः पलिया खीरी की निवासी हैं। सभी दानदाताओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माँ अन्नपूर्णा रसोई सेवा समिति महामंत्री समाजसेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल,उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी ,मंत्री विकास मिश्रा , मंत्री दिनेश मिश्रा, अविनाश गुप्ता,समाजसेवी केशव अग्रवाल, भाजपा नेता विश्वनाथ सिंह, के के गुप्ता,श्याममूर्ति शुक्ला, शिवकुमार बाजपेयी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel