एसआईआर पर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ डीईओ ने बैठक कर दी विस्तृत जानकारी
समस्त राजनीतिक दल अविलंब बूथ लेवल एजेंट की पूर्ण सूची उपलब्ध कराए-डीईओ
भदोही
11 दिसंबर तक गणना प्रपत्र जमा किए जाएंगे। जनपद में अभी तक 1233324 मतदाताओं के सापेक्ष 988992 (80.19 %) मतदाताओं के गणना प्रपत्र डिजिटाइज किया जा चुके हैं। बीएलओ द्वारा घर-घर गणना प्रपत्र के वितरण एवं एकत्रीकरण के दौरान जनपद में 158574 मतदाता एएसडी श्रेणी के मिले हैं जिसमें डेथ के 31877 अबसेन्ट -21054 सिफ्टेड: 84188, डबल 1,9977 अदर में 1235 चिन्हित दिये गये हैं। उपास्थित राजनैतिक दलों द्वारा एस आई आर कार्यक्रम में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त राजनीतिक पदाधिकारियों से अपील किया कि वे जल्द से जल्द पूर्ण रूप से बूथ लेवल एजेंट की सूची उपलब्ध करा दें। आगामी दिनों में बीएलओ के साथ बूथ लेवल एजेंट की बैठक कराई जाएगी जिससे दोनों में कार्यों की सुविधा,सुगमता हेतु समन्वय स्थापित हो सके जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार ने एस आई आर प्रगति की समीक्षा की और एसआईआर के कार्यों में गति लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के स्तर से भी एसआईआर में लगे सभी कार्मिकों के कार्यों की सतत् निगरानी की जा रही है।
इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए जनपद स्तरीय संपर्क केंद्र पर पर्याप्त फोन लाइन तथा प्रशिक्षित कॉल ऑपरेटर उपलब्ध है, जिससे कार्यालय अवधि में मतदाताओं की जिज्ञासाओं एवं समस्याओं का निवारण सुनिश्चित किया जा रहा है।इसकी लगातार निगरानी भी की जा रही है। जनपद का डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेन्टर/हेल्पलाईन नम्बर-05414-1950 है। जिस पर फोन कर एसआईआर विषयक जानकारी कोई भी जनपदवासी ले सकते है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं की जागरुकता हेतु गणना प्रपत्र भरने से संबंधित वीडियो बनाकर मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जारी कर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, सभी नगरपालिका परिषद, नगर पंचायत कार्यालयों एंव विकास खंड कार्यालयों में मतदाता हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। इसका उद्देश्य मतदाताओं को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में सहायता प्रदान करना तथा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करना है। इन हेल्प डेस्क पर प्रशिक्षण प्राप्त अनुभवी तथा दक्ष कार्मिकों को तैनात किया गया हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि, गणना प्रपत्रों को भरे जाने में बी०एल०ओ० अपने बूथ के मतदाताओं का सहयोग करें। साथ ही भरे हुए गणना पत्र यथाशीघ्र एकत्र किया जाए तथा उसे बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज भी कराया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी गणना प्रपत्र डिजिटाइजेशन का बी०एल०ओ० वार प्रतिदिन समीक्षा कर रहे है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के बूथ लेवल अधिकारी को बीएलओ ऐप का एडवांस वर्जन 8.78 प्ले स्टोर से डाउनलोड कराना सुनिश्चित करें तथा जिन मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त किया जा रहा है, उनको बीएलओ ऐप पर डिजिटाइज करते रहे, जिससे कि प्रगति ऑनलाइन अपडेट हो सके। मतदाता पोर्टल पर जाकर अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर के माध्यम से अपना मतदाता पहचान पत्र संख्या डालकर गणना प्रपत्र ऑनलाइन भी भर सकते हैं। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारीगण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comment List