'आपराधिक कानून बदला लेने का जरिया नहीं हो सकते'; सुप्रीम कोर्ट ने कहा- निजी फायदे के लिए सिस्टम का दुरुपयोग न हो

'आपराधिक कानून बदला लेने का जरिया नहीं हो सकते'; सुप्रीम कोर्ट ने कहा- निजी फायदे के लिए सिस्टम का दुरुपयोग न हो

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपराधिक कानूननिजी फायदे के लिए या बदला लेने का जरिया नहीं बन सकते। कोर्ट ने उस प्रवृत्ति की निंदा की जिसमें कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए न्यायिक प्रणाली का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने गुवाहाटी के एक कारोबारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 406 (भरोसा तोड़ने का अपराध) के तहत दर्ज आपराधिक मामलों को रद्द करते हुए ये बातें कहीं।

यह देखते हुए कि हाल के वर्षों में कुछ लोग अपने निजी फायदे और अपने गलत इरादों को पूरा करने के लिए आपराधिक न्याय प्रणाली का गलत इस्तेमाल कर रहे हैंपीठ ने कहाकोर्ट को ऐसी प्रवृत्ति के खिलाफ सतर्क रहना होगा और यह पक्का करना होगा कि हमारे समाज के ताने-बाने पर बुरा असर डालने वाले कामों को शुरू में ही खत्म कर दिया जाए।

शिकायत और सबूतों को देखते हुएसुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कारोबारी इंदर चंद बागरी के खिलाफ धोखाधड़ी और भरोसा तोड़ने के अपराध के लिए कोई आधार नहीं बनता है और शिकायत करने वाले जगदीश प्रसाद बागरी के पास विवादित संपत्ति की सेल डीड को रद्द करने और अपने कॉन्ट्रैक्ट के अधिकारों के उल्लंघन के लिए हर्जाने का दावा करने के लिए सिविल कानून के तहत दूसरे उपाय मौजूद हैं।

Speakers: पोर्टेबल स्पीकर्स पर 75% तक की भारी छूट, अमेज़न पर करें खरीदारी  Read More Speakers: पोर्टेबल स्पीकर्स पर 75% तक की भारी छूट, अमेज़न पर करें खरीदारी

पीठ ने कहाआपराधिक कानून को निजी बदला लेने की कार्रवाई शुरू करने का मंच नहीं बनना चाहिए। इंदर चंद बागरी पर गलत मंशा का आरोप नहीं लगाया जा सकता इसलिएअभियोजन की ओर से उनके खिलाफ लगाए गए आरोप टिक नहीं सकते।

Gold Silver Price: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भाव में तेजी, जानें आज के ताजा रेट्स Read More Gold Silver Price: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भाव में तेजी, जानें आज के ताजा रेट्स

पीठ ने यह देखते हुए कि भरोसा तोड़ने के अपराध और धोखाधड़ी में अंतर हैपीठ ने कहाधोखाधड़ी के लिएगलत या गुमराह करने वाली बात कहने के समययानी शुरू से ही आपराधिक मंशा जरूरी हैवहीं भरोसा तोड़ने के अपराध मेंसिर्फ भरोसा तोड़ने का सबूत ही काफी है। इस तरहभरोसा तोड़ने के अपराध मेंअपराधी को कानूनी तौर पर संपत्ति सौंपी जाती है और वह बेईमानी से उसका गलत इस्तेमाल करता है। दूसरी ओर धोखाधड़ी के मामले में अपराधी धोखे या बेईमानी से किसी व्यक्ति को संपत्ति देने के लिए उकसाता है। पीठ ने कहाऐसी स्थिति मेंदोनों अपराध एक साथ नहीं हो सकते क्योंकि दोनों एक दूसरे के उलट हैं।

HC पहुंची इमरान खान की बहन, जज ने भी मिलने से किया इनकार; PTI अब उठाएगी बड़ा कदम Read More HC पहुंची इमरान खान की बहन, जज ने भी मिलने से किया इनकार; PTI अब उठाएगी बड़ा कदम

पीठ ने कहाइन बातों और कारणों को देखते हुएहमारी पक्की राय है कि अपील करने वाले-आरोपी (इंदर चंद बागरी) के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई जारी रखने से उसे बेवजह परेशान किया जाएगा क्योंकि धारा 406 या 420 के तहत अपराध के लिए पहली नजर में कोई मामला नहीं बनता। शिकायत करने वाले ने अपीलकर्ता के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैंलेकिन वह इस कोर्ट के सामने उन्हें सही साबित करने में नाकाम रहा है।

ऐसे में शीर्ष कोर्ट ने कारोबारी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई रद्द करने से इन्कार करने वाले गुवाहाटी हाई कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया। पीठ ने कहाइससे न्यायिक प्रणाली खासकर क्रिमिनल कोर्ट पर बेवजह दबाव पड़ेगा।

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel