IGRS की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे बीएसए अनूप कुमार तिवारी
बीएसए IGRS की शिकायतों पर मनगढ़ंत रिपोर्ट लगाकर उच्च अधिकारियों को कर रहे गुमराहडीएम व मण्डलायुक्त के निर्देश के बाद भी IGRS की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण नही हो रहा निस्तारण - शिकायत कर्ता
On
बस्ती। बस्ती जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी द्वारा PG पोर्टल व CM पोर्टल पर की गई शिकायत को बिना किसी जांच व साक्ष्य के मनगढ़ंत रिपोर्ट लगाकर PG पोर्टल व CM पोर्टल की शिकायतों का धड़ल्ले से निस्तारण कर रहे हैं अर्थात् बीएसए अनूप कुमार तिवारी IGRS की खुलेआम धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं । बीएसए कार्यालय बस्ती में वर्ष 2003 से लेकर आज तक वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात सन्तोष कुमार गुप्त लगातार जमा है वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात संतोष कुमार गुप्त के स्थानांतरण को लेकर PG पोर्टल पर शिकायत हुई थी PG पोर्टल पर की शिकायत CM पोर्टल पर स्थानांतरित हो गई थी जिसकी जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी को मिली थी ।
बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने CM पोर्टल पर की शिकायत को मजाक समझकर उल्टी सीधी रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण कर दिया है । बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने जांच रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि वरिष्ठ सहायक संतोष कुमार गुप्त बहुत ईमानदार व परिश्रमी लिपिक है जिसके स्थानांतरण व पटल बदलने के लिए कोई कानून नहीं है जिसके कारण वरिष्ठ लिपिक संतोष कुमार गुप्त का स्थानांतरण व पटल नही बदला जा सकता है ।
शिक्षा विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दोहरा चरित्र अपने पर लोगों में आक्रोश है आप सोच सकते हैं कि बीएसए जिस लिपिक को ईमानदार व परिश्रमी बता रहे हैं उस लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने बीएसए कार्यालय में घूस लेते पकड़ा था और वरिष्ठ लिपिक संतोष कुमार गुप्त के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था और कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराने के बाद जेल भेज दिया था एवं शिक्षा विभाग द्वारा वरिष्ठ लिपिक संतोष कुमार गुप्त के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई थी ।
कुछ दिनों बाद जेल से रिहा होने के बाद वरिष्ठ लिपिक संतोष कुमार गुप्त बहाल हुआ था और बहाल होकर बीएसए से दुरंभि संधि करके पुनः उसी पटल पर तैनाती प्राप्त कर लिया है । वर्ष 2003 से लेकर आज एक ही पटल पर लगातार जमा रहने के कारण बीएसए कार्यालय में जमकर भ्रष्टाचार करने में वरिष्ठ लिपिक संतोष कुमार गुप्त सफल है । वरिष्ठ लिपिक संतोष गुप्त की ऐसी कौन से पद पर नियुक्ति है ? कि लगभग 23 वर्षों बाद भी स्थानांतरण व पटल को नही बदला जा सकता है । इस प्रकार स्पष्ट है कि बीएसए अनूप कुमार तिवारी के देखरेख में वरिष्ठ लिपिक संतोष कुमार गुप्त द्वारा शिक्षकों का उत्पीड़न कर भ्रष्टाचार की घटना को अंजाम दे रहा है ।
यदि बीएसए अनूप कुमार तिवारी जैसे अधिकारी जिले रहे तो न्याय मिलना मुश्किल है और पीड़ितों को न्याय के लिए दर - दर की ठोकरें खानी पड़ेगी आखिर क्यों ? बीएसए वरिष्ठ लिपिक संतोष कुमार गुप्त का स्थानांतरण करने व पटल बदलने से कन्नी काट रहे हैं और उच्च अधिकारियों को गुमराह कर मनगढ़ंत व उल्टी सीधी रिपोर्ट लगाकर शिकायत का निस्तारण कर रहे हैं जो एक जांच का विषय बना हुआ है । अब देखना यह है कि IGRS की धज्जियां उड़ने वाले बीएसए अनूप कुमार तिवारी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
09 Nov 2025 21:46:04
नई दिल्ली | 9 नवंबर 2025सुप्रीम कोर्ट द्वारा शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों जैसे सार्वजनिक स्थलों से...
अंतर्राष्ट्रीय
09 Nov 2025 17:52:01
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता सचिन बाजपेई विज्ञान जगत के लिए एक गहरा आघात देने वाली खबर सामने आई है। डीएनए की...

Comment List