सोनभद्र में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने दी सेवानिवृत्त जिला जज रविंद्र विक्रम सिंह को विदाई

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने दी सेवानिवृत्त जिला जज रविंद्र विक्रम सिंह को अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ, शिव पार्वती व भारत के संविधान का मोमेंटों देकर किया सम्मानित

सोनभद्र में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने दी सेवानिवृत्त जिला जज रविंद्र विक्रम सिंह को विदाई

अधिवक्ताओं से जो प्यार और स्नेह मिला उसे भूल नहीं सकते- सत्र न्यायाधीश सोनभद्र

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो  रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा डी बी ए सभागार में एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह की अध्यक्षता में जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सोनभद्र पद से सेवानिवृत्त रविंद्र विक्रम सिंह के सम्मान में शनिवार को अपरान्ह 11.30 विदाई समारोह का आयोजन हुआ। जिसमे डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की तरफ से जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सोनभद्र मा0 रविंद्र विक्रम सिंह को अध्यक्ष जगजीवन सिंह एड, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एड, पूर्व अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एड एवम् मीडिया प्रभारीगण राजेश कुमार मौर्य व राजेश कुमार यादव ने सयुक्त रूप से अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छम,शिव - पार्वती व भारत का संविधान का मोमेंटो और अभिनन्दन-पत्र से सम्मानित किया गया । 

IMG-20250531-WA0017

जिसके क्रम में अध्यक्ष जगजीवन सिंह एड ने जिला जज के कार्यकाल के बारे में बताया कि किस तरह से उनके कार्यकाल में न्यायिक अधिकारियों व बार के बीच समन्वय बनाकर कार्य किया। जिससे वादकारियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी गई। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सोनभद्र मा० रविंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि यहां के अधिवक्ताओं से जो हमें प्यार और स्नेह मिला है, उसे हम कभी भूल नहीं सकते। यहां के सभी लोग अच्छे के साथ साथ शांत जगह है। न्यायपालिका के न्यायिक पदाधिकारियों का भी सहयोग मिला है। हम लोग सभी एक ही परिवार के हैं। आगे भी ईश्वर से कामना है कि इसी तरह से बार और बेंच के बीच सामंजस्य बना रहे।

विदाई समारोह का संचालन महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य ने किया ! इस अवसर पर भोला सिंह यादव, बीपी सिंह, सुरेश सिंह कुशवाहा, वीरेंद्र कुमार राव, कामता प्रसाद यादव, कृष्णानंद सिंह,संदीप जयसवाल, अभिषेक सिंह मौर्य, राजकुमार सिंह, रियाजुद्दीन खान, रामजियावन यादव, टीटू गुप्ता, सरिता भास्कर,सरोज, राकेश कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, नवीन कुमार पांडेय, सरस्वती देवी, शैलेंद्र कुमार आदि सैकड़ों अधिवक्तागण मौजूद रहे ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel