बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

भदोही।
 
ब्लॉक संसाधन केंद्र  रोटहां में मंगलवार को राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक के जूनियर स्तर के कुल 189 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम चरण की परीक्षा के बाद चयनित 27 विद्यार्थियों की द्वितीय चरण की वस्तुनिष्ठ परीक्षा खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर आज़ाद की देखरेख में तथा एआरपी, डायट प्रवक्ता चाँदनी सिंह और डायट मेंटर वंदना भारती की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। 
 
जनपद स्तरीय प्रतियोगिता हेतु टॉप फाइव में साक्षी पटेल (उच्च प्राथमिक विद्यालय बरदहां) प्रथम, आदित्य पाल एवं नितिन (कंपोजिट विद्यालय भुलईपुर) द्वितीय, राजन (कंपोजिट विद्यालय याकूबपुर) तृतीय और शिवम पटेल (उच्च प्राथमिक विद्यालय बरदहां) चतुर्थ स्थान पर चयनित हुए। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों के विद्यालय प्रबंध समिति खातों में विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल निर्माण के लिए 3000 रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर हिंदी एआरपी चंद्रकांत पटवा, एआरपी अखलाक अहमद, मुकुल कुमार सिंह, कन्हैया लाल जायसवाल और मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel