बक्शी का तालाब तहसील में श्रद्धेय बाबू भगवती सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण।
बाबू भगवती सिंह जी के कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता: शिवपाल
On
सीतापुर
28 नवंबर तहसील प्रांगण में बीकेटी बार एसोसिएशन के ध्वजारोहण स्थल पर श्रद्धेय माननीय भगवती सिंह पूर्व सांसद पूर्व मंत्री की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय शिवपाल सिंह राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी सांसद मोहनलालगंज माननीय आर के चौधरी, पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, पूर्व विधायक माननीय गोमती यादव पूर्व विधायक माननीय महेंद्र सिंह झीन बाबू, पूर्व विधायक माननीय इन्दल रावत,जिला अध्यक्ष जैनेन्द्र यादव समाजवादी पार्टी ,राम सिंह राणा आदि उपस्थित रहे सभी ने श्रद्धा भगवती सिंह जी के जीवन पर चर्चाएं की।
विचार गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकेटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने किया एवं मंच का संचालन विदेश पाल यादव ने किया। बीकेटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह व महामंत्री जितेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा मुख्य अतिथि व सांसद मोहनलालगंज को ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं के बैठने के लिए एक 2000वर्गफिट के अधिवक्ता कक्ष का निर्माण करने हेतु मांग की गई जिसके लिए मुख्य अतिथि एवं माननीय आर चौधरी सांसद मोहनलालगंज ने आश्वासन दिया कि अधिवक्ताओं के बैठने के लिए एक भवन का निर्माण हम अपनी निधि से करेंगे।
समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बक्शी का तालाब में तहसील लाने के लिए श्रद्धेय भगवती सिंह का बहुत बड़ा योगदान रहा विकास पुरुष श्रद्धेय भगवती सिंह द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए बहुत सारे कार्य किए गए जिनके पद चिन्हों पर चलकर हम सभी को आगे बढ़ना चाहिए । चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के सहा- आचार्य डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मंत्री जी सदैव न्याय और समानता पर विश्वास रखते थे।
चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ फिदा हुसैन अंसारी ने बताया कि मंत्री जी द्वारा स्थापित बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज एवं कृषि महाविद्यालय में हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और सरकारी नौकरियों में भी गए हैं । बीकेटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के द्वारा माननीय सांसद महोदय व मुख्य अतिथि महोदय एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों सम्मानित अधिवक्ता साथियों व उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और श्रद्धेय भगवती सिंह के पद चिन्हों पर चलकर आगे बढ़ने के लिए हम सभी अक्सर रहे और उनके विचारों से शिक्षा ले तथा श्रद्धेय भगवती सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित का श्रद्धांजलि दी गई।
वरिष्ठ अधिवक्ता देवी विकास सिंह चौहान ,आशिद अली, बैजनाथ रावत ,अनिल यादव, शैलेंद्र बहादुर सिंह, लाल बहादुर महेश रावत, अजय यादव उपाध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन , अधिवक्ता अनुराग तिवारी, बीकेटी बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम सागर रावत ,उपाध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी ,विनय प्रताप सिंह ,अवनीश सिंह चौहान दुर्गेश सिंह चौहान ,जितेंद्र कुमार सिंह जितेंद्र यादव भानु, सूरज वर्मा, सोहनलाल वर्मा रंजीत श्रीवास्तव महिला अधिवक्ता रीता यादव ,रामदेवी रावत, विजयलक्ष्मी सिंह, अजय सिंह भदोरिया एवं 600 से अधिक अधिवक्ता साथी एवं पदाधिकारी गढ़ कार्यकर्ता बंधु एवं क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
07 Dec 2025 11:24:42
अधिकतर घरों में लंच या डिनर में गेहूं के आटे की बनी रोटियां खाई जाती हैं। देश भर में गेहूं...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List