ओबरा में सुदामा पाठक तिराहे पर किया प्याऊ का उद्घाटन, राहगीरों को मिलेगी प्यास से निजात
राम मन्दिर समिति के सचिव के नेतृत्व में किया गया प्याऊ का उद्घाटन
समाज सेवियों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा
राजेश तिवारी / आर. एन सिंह ( क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट)
स्थानीय नगर पंचायत अन्तर्गत सुदामा पाठक तिराहे जिसे लेबर चौराहे के प्याऊ का किया गया उद्घाटन। बतातें चलें कि यह चौराहा नगर के व्यस्त तिराहो में से एक है जहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में भीड़ उपलब्ध रहती है । जिसे लेकर मंगलवार को राम मंदिर समिति के सचिव नीलकांत तिवारी के नेतृत्व में राहगीरो के लिए प्याऊ का उद्घाटन किया गया।

इस दौरान वार्ड नंबर 7 के सभासद अमित गुप्ता ने कहा कि भीषण गर्मी के मद्देनजर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राहगीरों को पेयजल व्यवस्था के लिए घड़े का ठंडा पानी रखकर दिनों रात सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि कोई भी राहगीर पेयजल के अभाव में आहत न हो। चिलचिलाती धूप में समुचित जलापूर्ति करना अहम कार्य है, प्यास की वजह से कोई भी नागरिक प्यास से असहज या हताश की स्थितियों को न झेले।
गौरतलब है कि इस चौराहे पर हर रोज हजारों लोगों का आवागमन रहता है इसलिए नियमित जलापूर्ति कराकर जन सहयोग किया जा रहा है ताकि राहगीरों को प्यास से जूझना न पड़े।इस अवसर डॉ. शिवम द्विवेदी, रिंकू, परवेज अहमद, सूरज, राजू चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Comment List