महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

घाटमपुर
 
कानपुर नगर के महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा का आज शुभारंभ हुआ, रूमा स्थित एक्सिस कालेज में आयोजित विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया,कल 09दिसम्बर तक चलेंगी, जिसमें खिलाड़ी कबड्डी, कुश्ती, वालीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, भारोत्तोलन,और एथलेटिक्स, जैसे विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि खेल में कोई हारता नहीं, जीतता है या सीखता है,यह प्रतियोगिता युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा सांसद विधायक खेल महोत्सव के तहत् आयोजित की गई है,इसका मुख्य उद्देश्य महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को एक साझा मंच प्रदान करना है,।
 
महाना ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश में युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि खेल केवल शरीर को ही नहीं बल्कि मन, आत्मविश्वास, अनुशासन, और सबसे महत्वपूर्ण, टीम वर्क की भावना को भी सशक्त बनाते हैं,यह शारीरिक शक्ति, सहनशक्ति,और ,समग्र कल्याण के लिए आवश्यक है
 
साथ ही एकाग्रता,तनाव, प्रबंधन,और आत्मविश्वास जैसे मानसिक गुणों को भी विकसित करते हैं , इस खेल स्पर्धा में एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबॉल , फुटबॉल, बैडमिंटन,और कबड्डी, सहित कई खेलो का आयोजन किया गया, बड़ी संख्या में बालक और बालिकाओं ने इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया , युवा खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले,
 
जिला युवा कल्याण विभाग की आरती जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा,, क्षेत्रीय युवा् कल्याण अधिकारी सरसौल निधि पांडेय के अनुसार,यह महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र मे आयोजित स्पर्धा का सातवां चरण है,इस अवसर पर युवक युवक मंगल दल ,बालक, और बालिका, को खेल किट भी वितरित की गई।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel