विधायक श्यामधनी राही ने एसआईआर को लेकर किया बूथों का निरीक्षण

विधायक श्यामधनी राही ने एसआईआर को लेकर किया बूथों का निरीक्षण

 सिद्धार्थनगर। एसआईआर (SIR) अभियान को लेकर शनिवार को विधानसभा कपिलवस्तु क्षेत्र के कई बूथों पर सदर विधायक श्यामधनी राही ने बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से बात की और अभियान की प्रगति का जायजा लिया। सदर विधायक ने निवासियों के घरों पर  जाकर एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया और उससे संबंधित जानकारी ली। इसके बाद, वे पूर्व माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर में स्थापित केंद्र पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने विकास खण्ड बर्डपुर के बूथ संख्या 60,61,62,63,64 पर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से अभियान के संबंध में चर्चा की।
 
सदर विधायक श्यामधनी राही ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर का कार्य काफ़ी तेजी से चल रहा है। उन्होंने सभी बीएलओ को ससमय शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया । इस दौरान नितेश पाण्डेय, अमित उपाध्याय, विवेक गोस्वामी, विनय कुमार वर्मा, बीएलओ अजय यादव, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, ध्यानचंद ,सूरजा देवी,आशीष सिंह, आशीष चौधरी, सौरभ पाण्डेय, विनय राव, गंगाराम, राकेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel