ग्रामीणों की समस्या ही पुलिस की प्राथमिकता : रजनीश वर्मा 

एसीपी ने सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम में महिलाओं की सुरक्षा पर जोर देते हुए महिलाओं के अधिकारों का भी जन चौपाल में लोगों से संवाद किया ।

ग्रामीणों की समस्या ही पुलिस की प्राथमिकता : रजनीश वर्मा 

मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा की अगुवाई में आयोजित हुआ जन चौपाल कार्यक्रम ।मोहनलालगंज के नवनियुक्त थाना प्रभारी दिनेश सिंह की कार्यक्रम में रही मौजूदगी ।

विनीत कुमार मिश्रा  (जिला संवाददाता)
 
लखनऊ - गुरुवार को राजधानी लखनऊ के इन्द्रजीत खेड़ा में गांव एसीपी रजनीश वर्मा ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनीं ।  जन चौपाल कार्यक्रम की अगुवाई एसीपी रजनीश वर्मा की मौजूदगी में सम्पन्न हुई । इन्द्रजीत खेड़ा गांव में पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद को मजबूत करने के लिए जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएं सीधे एसीपी के समक्ष रखी ।
 
एसीपी वर्मा ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने लोगों की सुरक्षा संबंधी समस्याओं को भी सुना । एसीपी ने आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन हर नागरिक की सुरक्षा के लिए सदैव मौजूद है ।
 
IMG-20250417-WA0018
 
 इस कार्यक्रम में नवनियुक्त इंस्पेक्टर दिलेश सिंह, उपनिरीक्षक चंद्र बहादुर यादव, उपनिरीक्षक संजय वर्मा, उपनिरीक्षक मेघना तिवारी उपनिरीक्षक आकांशा राजपूत करणी सेना के जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह , विक्की राणा सिंह, कांस्टेबल दीपेन्द्र सिंह और महिला कांस्टेबल निहरिका, साधना , वैशाली सहित सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी रही ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel