खेतों में हरी खाद के प्रयोग से किसान बेहतर उपज ले सकते हैं : डॉ प्रवेश  कुमार

खेतों में हरी खाद के प्रयोग से किसान बेहतर उपज ले सकते हैं : डॉ प्रवेश  कुमार

सिद्धार्थनगर। कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में सोमवार को उन्नत कृषि ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित  ग्राम पिपरा कानूनगो विकास खण्ड भनवापुर में कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश ने किसानों को बताया कि किसान खेती में उन्नत तकनीक जैसे फसलों की पंक्तियों में बुवाई, उन्नत बीजों का प्रयोग बीज उपचार एवं पशुपालन द्वारा अधिक लाभ प्राप्त कर सकता है। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ शेष नारायण सिंह ने फसलों,  सब्जियों एवं पशुओं के विपणन के बारे में बताया उन्होंने कहा कि यदि किसान पाली हाउस का प्रयोग कर समय से पहले सब्जी उत्पादन कर लेता है तो उसे विपणन करने पर अधिक लाभ  प्राप्त होगा।
 
के वी के के वैज्ञानिक डॉ सर्वजीत ने बताया कि सरसों एवं गेहूं की फसल के बाद मूंग एवं उड़द की खेती करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं , इन फसलों की बुवाई मार्च के अंत तक अवश्य कर लें । कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रवीण कुमार मिश्रा ने गर्मी में सब्जियों के उत्कृष्ट प्रबंधन बताया एवं बताया कि आम के पौधों में दाना बनने के बाद प्रत्येक 10 दिन के अंतराल में सिंचाई करें। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ प्रवेश कुमार ने किसानों को बताया कि खेतों में हरी खाद एवं गोबर की खाद से कार्बनिक पदार्थ की मात्रा बढ़ाएं तभी बेहतर उत्पादन होगा एवं फसल अवशेष न जलाएं। इस अवसर पर रमन कुमार ,अशोक कुमार  ,शिव प्रकाश, राम नयन इत्यादि कृषक उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel