मतदाता सूची फाड़ने वाले दो सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज, पुनरीक्षण कार्य में बाधा डालने का आरोप
On
सहजनवां - गोरखपुर जनपद के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कट्सहरा के बूथ संख्या 234 पर बुधवार को मतदाता गहन पुनरीक्षण के दौरान बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। शराब के नशे में धुत दो सगे भाइयों ने न सिर्फ सरकारी कार्य में बाधा डाली, बल्कि मतदाता सूची फाड़कर पूरे माहौल को अराजकता में बदल दिया। ग्राम सचिव की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, बूथ संख्या 234 पर बुधवार दोपहर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य चल रहा था। बीएलओ और संबंधित कर्मचारी दस्तावेज़ों का सत्यापन कर रहे थे। तभी गांव के ही दो सगे भाई—विकास पुत्र धीरेन्द्र और उसका भाई—शराब के नशे में वहां पहुंच गए। आरोप है कि दोनों सीधे बीएलओ के पति का नाम लेकर गाली-गलौज करने लगे और कार्य में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की।
मौके पर मौजूद ग्राम सचिव अभय कुमार ने जब उन्हें रोकने और शांत रहने की समझाइश दी, तो दोनों युवक और उग्र हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों ने न सिर्फ ग्राम सचिव को भद्दी गालियां दीं, बल्कि ईंट उठाकर उन पर हमला करने के लिए दौड़ पड़े। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन आरोपी युवक मतदाता सूची की ओर बढ़े और उसे फाड़ डाला। सरकारी दस्तावेज़ नष्ट करने की यह हरकत पुनरीक्षण कार्य में गंभीर व्यवधान माना जा रहा है।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। ग्राम सचिव अभय कुमार की लिखित तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विकास और उसके भाई के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, धमकी देने, गाली-गलौज करने और सरकारी दस्तावेज़ को नुकसान पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना न सिर्फ सरकारी कार्य को प्रभावित करने वाली है, बल्कि निर्वाचन प्रक्रिया की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली भी है।
थाना हरपुर बुदहट पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा या अप्राकृतिक व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुनरीक्षण कार्य में लगे कर्मचारी फिलहाल सुरक्षा की निगरानी में अपना कार्य जारी रख रहे हैं।।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
04 Dec 2025
04 Dec 2025
04 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
05 Dec 2025 10:36:03
Petrol Diesel Price: देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोज सुबह 6 बजे अपडेट होते हैं, और यही बदलाव सीधे आम...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List