ख़जनी:पत्रकारिता समाज और लोकतंत्र की सशक्त कड़ी: राजू प्रसाद श्रीवास्तव

ख़जनी:पत्रकारिता समाज और लोकतंत्र की सशक्त कड़ी: राजू प्रसाद श्रीवास्तव

खजनी, गोरखपुर। पत्रकारिता केवल सूचना प्रसार का माध्यम नहीं है, बल्कि यह पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य भी करती है। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजू प्रसाद श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पटेल से बातचीत के दौरान यह विचार व्यक्त किए।
 
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आज मीडिया बहुत सशक्त, स्वतंत्र और प्रभावकारी हो गया है। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है, लेकिन यह दर्जा समाज ने ही इसे प्रदान किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सार्थक पत्रकारिता का उद्देश्य प्रशासन और समाज के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी की भूमिका निभाना होना चाहिए।
 
स्वतंत्रता संग्राम में पत्रकारिता की अहम भूमिका
पत्रकारिता के इतिहास को याद करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतंत्रता से पूर्व पत्रकारिता का मुख्य उद्देश्य देश को स्वतंत्रता दिलाना था। उस दौर में पत्रकारिता ने न केवल लोगों को जागरूक किया, बल्कि उन्हें आजादी के आंदोलन से भी जोड़ा। इसी तरह, आज भी पत्रकारिता को सामाजिक सरोकारों और जनहित के मुद्दों को उठाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
 
इंटरनेट और सूचना का अधिकार बना वरदान, लेकिन दुरुपयोग पर चिंता
उन्होंने कहा कि  आज की क्रांति में इलेक्ट्रॉनिक दौर है ,इसमे  डिजिटल के माध्यम  लोगो  को तत्कलीन सूचना का आदान प्रदान  हो रहा है ,

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel