भदोही पुलिस के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एएसपी ने किया सम्मानित

भदोही पुलिस के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर 73वीं वालीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता में वाराणसी जोन उपविजेता

भदोही पुलिस के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एएसपी ने किया सम्मानित

भदोही।
 
रिजर्व पुलिस लाइन नोएडा, गौतमबुद्धनगर में आयोजित 73वीं वालीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 में वाराणसी जोन ने प्रभावशाली खेल का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता 14 से 17 नवम्बर तक चली, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जोनों की टीमों ने प्रतिभाग किया। वाराणसी जोन को उपविजेता बनाने में भदोही पुलिस के पुलिस कर्मियों की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।
 
जोन टीम में शामिल भदोही पुलिस के खिलाड़ियों में उपनिरीक्षक हरिवंश सिंह (टीम मैनेजर), उपनिरीक्षक विनोद सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक यादव, रामलखन सिंह यादव, विद्यानंद सिंह, तथा कांस्टेबल राजित सिंह ने पूरे मनोयोग से खिलाड़ियों को नेतृत्व व सहयोग प्रदान किया। इन सभी ने प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट फुर्ती, कौशल और टीम भावना का परिचय दिया।
 
खिलाड़ियों के उल्लेखनीय प्रदर्शन को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सभी खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। एएसपी ने कहा कि भदोही पुलिस के कर्मियों ने न केवल कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में बल्कि खेल के क्षेत्र में भी जिले का नाम रोशन किया है। समारोह में उपस्थित अधिकारियों ने खिलाड़ियों के उत्साह, अनुशासन और बेहतर फिटनेस को सराहा और भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा व्यक्त की।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel