चौढेरा ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार होली पर्व पर भी नहीं हो सकी सफाई 

चौढेरा ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार होली पर्व पर भी नहीं हो सकी सफाई 

शाहजहांपुर/सरकार एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान चला रही है नेता खुद झाड़ू उठाकर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारियों अधिकारियों की दला मली  में जुटे हुए हैं यही कारण है कि सरकार द्वारा गांव-गांव सफाई कर्मचारी तैनात होने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है और नालियों की साफ सफाई न होने के कारण मच्छरों सहित तमाम प्रकार की बीमारियां पनप रही है और ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित जिला स्तर के अधिकारियों के पास दलामली कर रहे हैं।
चौढेरा ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार होली पर्व पर भी नहीं हो सकी सफाई 
पूरा मामला भावल खेड़ा ब्लॉक के चौढेरा ग्राम पंचायत का है जहां गायत्री पब्लिक स्कूल वाली गली रौसर चौराहा, और दनियांपुर से चौढेरा जाने वाली गली  में सफाई न होने के कारण गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है नालिया चौक होने के कारण रोड पर पानी बह रहा है  जिसके चलते मच्छरों की भरमार है और तरह-तरह की बीमारियां पनप रही है इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए खंड विकास अधिकारी भावल खेड़ा से फोन संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel