स्मार्ट गाँव घोषित हो सकता है चक सैनी गाँव

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

स्मार्ट गाँव घोषित हो सकता है चक सैनी गाँव

नितिन कुमार कश्यप

सिराथू संवाददाता

 

डॉ,राममनोहर लोहिया पंचायत सशक्तिकरण अभियान के तहत स्मार्ट गाँवों का चयन होना है। मंडल में दो ही गाँव का चयन होने है। इसके लिए कड़ा ब्लॉक का चक सैनी गाँव प्रस्तावित है। अब इस गाँव का शासन स्तर से बनाए गए दल द्वारा सत्यापन किया जाना है अभियान के तहत चयनित से प्रभावित गाँवों की सूची अधिकारियों को भेजा दी गई है।

 इस सूची में कड़ा ब्लॉक का चक सैनी गाँव भी शामिल हैं। अब इस गाँव का सत्यापन होगा। सत्यापन के लिए शासन स्तर से ही दल गठित किया गया है। सत्यापन दल गाँव का निरीक्षण करेंगा। एक एक कार्य को देखा जाएगा। इसके लिएंडर 22 प्रश्नों की प्रश्नावली पर 50 अंको के ही आधार पर स्मार्ट गाँव घोषित किए जाएगे। यदि कम अंक मिले तो स्मार्ट गाँव का दर्जा नहीं मिलेगा।

सरकार ने बंदरगाह सुरक्षा ढांचा मजबूत किया,सीआईएसएफ को मान्यता प्राप्त सुरक्षा संगठन बनाया, Read More सरकार ने बंदरगाह सुरक्षा ढांचा मजबूत किया,सीआईएसएफ को मान्यता प्राप्त सुरक्षा संगठन बनाया,

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel