दबंगों ने महिला को बुरी तरह मारपीट कर किया घायल

दबंगों ने महिला को बुरी तरह मारपीट कर किया घायल

मोबाइल व गहना छिनने का भी लगा आरोप

संवाददाता अनवर हुसैन 

पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के बरपुर मई गांव में एक महिला को बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित महिलाएं चीख-चीखकर रहम की गुहार लगाती रहीं, लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा। गांव की निवासी साफिया बानो अपनी वृद्ध सास के साथ खेत में घास काट कर रही थीं। उसी समय पड़ोसी गफ्फार खेत पर पहुंच गया। जब साफिया और उसकी सास ने इसका विरोध किया, तो गफ्फार ने अपनी दबंगो को बुलाकर गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आए।

दबंगों ने मारपीट की हदें की पार

दबंगों ने महिला को जमीन पर बाल पकड़कर घसीटा और बुरी तरह पीटा। मारपीट के दौरान उसके कपड़े फाड़ दिए गए और पैर तोड़ दिया जिसका इलाज़ जिला अस्पताल में चल रहा है

पीड़िता ने मोबाइल व गहना छिनने का लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसका मोबाइल व गहना भी घटना के बाद से गायब है। और इसके पहले भी तकरीबन 3 से 4 महीने पहले भी दबंगों ने मारपीट की थी जिसकी शिकायत पीड़िता व उसके परिवार के लोगों ने बक्शा थाना पर की थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।

पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

परेशान विवाहिता साफिया अपने परिवारजनो के साथ बक्शा थाने पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। साफिया ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कार्रवाई की उम्मीद है।

बक्शा थानाध्यक्ष का कथन

इस सम्बन्ध में बक्शा थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है

महिला को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel