जल जीवन मिशन हर घर जल में हो रहा है बहुत बड़ाखेल
On
अम्बेडकरनगर। केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की सरकार जनता की भलाई के लिए, जनता की सहूलियत के लिए एक से एक केंद्रीय और राज्य की परियोजना लाती रहती है लेकिन क्या परियोजना या कोई भी सुविधा जनता तक पहुंच पाती है ,सच्चाई क्या होती है जबाब होगा नहीं।मामला विकास विकासखंड रामनगर के ग्राम सभा सरफुद्दीनपुर धनुकरा चहोड़ा शाहपुर, सुल्तानपुर पहाड़पुर का है इसमें जल जीवन मिशन के वेबसाइट पर देखा गया तो कनेक्शन के नाम पर गलत कनेक्शन दिखाए जा रहे हैं।
जिनको देखकर किसी के पैर के तले की जमीन अंदर चली जाएगी सर्वप्रथम बात करते हैं ग्राम सभा चहोड़ा शाहपुर का यहां पर बहुत से नाम ऐसे हैं जिसको ग्रामसभा में खोजना मुश्किल है जैसे वंदना देवी पति का नाम कुसुम देवी यह तो केवल एक उदाहरण के तौर पर है ऐसे ही बहुत नाम है जिनको खोजना मुश्किल है अब बात करते हैं चहोड़ा शाहपुर से सटा हुआ दूसरा ग्राम सभा सुल्तानपुर पहाड़पुर का यहां पर मुसलमान की आबादी नहीं है लेकिन यहां पर भी कई मुसलमान के नाम पर कनेक्शन जारी कर दिया गया है।
और तीसरे नंबर पर बात करते हैं हम ग्राम सभा सरफुद्दीनपुर का यहां पर तो कनेक्शन के नाम पर इतना बड़ा खेल हुआ है अगर कोई जांच करने आए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा यहां पर मुसलमान निषाद और ब्राह्मण की आबादी बिल्कुल भी नहीं है फिर भी इस ग्राम सभा में बहुत से कनेक्शन इन जातियों के नाम पर है जबकि ग्रामसभा में खोजा गया लोगों से पूछा गया कहीं पर कोई बताने वाला नहीं मिला जब इसकी जानकारी अधिकारों से लेना चाहा तो कोइ सही जबाब नही मिल रहा था ,तो उसी क्रम में फील्ड में कंपनी के एक के अधिकारी से मुलाकात होती है।
उन्होंने बताया वेबसाइट पर जो दिखाया जा रहा है वह गलत है, वह सही कनेक्शन नहीं है सही कनेक्शन बाद में भेजा जाएगा उन्होंने बात बात में अभी बताया की 2016-17 में जिस एजेंसी ने सर्वे किया था उन्होंने जो डाटा भेजा है वही फीड है परंतु सवाल या उठता है 2016-17 में यह परियोजना लॉन्च नहीं की गई थी इस परियोजना को केंद्र सरकार ने 2018-19 में लॉन्च किया तो 2016-17 में सर्वे कैसे हो गया।
जब इसकी जानकारी जिले में कार्य कर रहे सरकारी जेइ साहब से लेना चाह तो उनका फोन ही नहीं उठ रहा है परंतु जब इसकी जानकारी जल जीवन मिशन के काल सेंटर से लिया गया तो पोल खुल गया कॉल सेंटर से जवाब मिला जो कनेक्शन वेबसाइट पर दिखाया जा रहा है वह एक्चुअल कनेक्शन है जो एजेंसी वाले भेजते हैं वह एक्चुअल कनेक्शन भेजते हैं अगर कहीं गलत लग रहा है तो उसकी तुरंत शिकायत की जाए।
अब बात करने जा रहे हैं पड़ोसी ही ग्राम सभा धनुकारा का यहां पर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव और सरकारी के जेई साहब ने मिलकर आठ महीना पहले प्रमाणित कर दिया है हर घर जल पहुच रहा है परन्तु उस टंकी से केवल एक पुरवा पर मे जल पहुच रहा है और टंकी अभी निर्माणाधीन है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
17 Dec 2025
17 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
17 Dec 2025 20:51:30
Bank Holiday: कल यानी 18 दिसंबर 2025 को मेघालय में बैंक बंद रहने वाले हैं। खासी भाषा के महान कवि...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List