अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश, फैक्ट्री संचालन गिरफ्तार

मौके से 09 अवैध शस्त्र निर्मित व अर्धनिर्मित व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश, फैक्ट्री संचालन गिरफ्तार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ के कड़े निर्देश पर जिले में एक भी अवैद्य असलहा रखने वालों पर पुलिस अब जमीन से खोदकर निकाल लाएगी अवैद्य असलहा, उसी लाइन पर काम कर रही जौनपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई जिसमें एक वेल्डिंग की दुकान पर चल रहे अवैद्य असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया जिसमें कुछ बने तो कुछ अर्द्ध निर्मित असलहे की खेफ को बरामद किया है।
 
सरायख्वजा पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि स्थानीय थाना क्षेत्र के आनापुर चौराहे के समीप एक वेल्डिंग की दुकान पर अवैद्य असलहों का निर्माण होता है,जिस पर सरायख्वाजा पुलिस व एसओजी की सयुक्त टीम ने छापेमारी कर एक शातिर आरोपी को मौके से नौ अवैद्य शस्त्र (निर्मित व अर्धनिर्मित) व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद,मुखबिर की सूचना पर सरायख्वाजा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने अनापुर चौराहे के निकट राजेश वेल्डिंग शॉप से अवैध असलहां बनाने के फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक 32 बोर पिस्टल (बिना मैगजीन),एक 315 बोर देशी तमंचा, 07 पिस्टल बाडी, 12 अर्धनिर्मित मैगजीन कवर, 05 स्लाइड, 08 नाल ( 04 निर्मित और 04 अर्धनिर्मित), 10 रिपिट (फायरिंग पिन रोड), मिली मशीन 01 (SEW MFG BY SAGGU ENGINEERING ), 02 ग्रिन्डर(एक पीले रंग का जिस पर POLYMAK लिखा है व दूसरा हरे रंग का ), 02 ड्रील मशीन, 01 डिग्री कंपास, 02 हथौड़ी, 01 पिलास, एक सलाई रिंच को मौके से बरामद किया गया। दुकान के मालिक संजीव बिंद उर्फ संजू पुत्र राजेश बिंद निवासी जमुहाई थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार करते हुए बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-78/25 धारा-3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर पंजीकृत किया गया।
 
वही इस मामले में मीडिया को दिए बयान में सीओ सदर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि जिले के सरायख्वजा थाना क्षेत्र के आनापुर चौराहे पर एक वेल्डिंग की दुकान पर अवैद्य असलहे बनाए जाते है जिस पर काम करते हुए एसओजी टीम ओर सरायख्वाजा पुलिस ने दबिश देकर मौके से नौ निर्मित और अर्ध निर्मित असलहा और असलहा बनाने का उपकरण के साथ एक आरोपी संजीव बिंद उर्फ संजू पुत्र राजेश बिंद निवासी जमुवाई थाना सरायख्वाजा को गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel