रेणुकूट में महाशिवरात्रि की धूम, 26 फरवरी को निकलेगी भव्य शिव बारात।

रेणुकूट में महाशिवरात्रि की धूम, 26 फरवरी को निकलेगी भव्य शिव बारात।

भब्य शिव बारात का आयोजन

संवाददाता

रेणुकूट/सोनभद्र।

महाशिवरात्रि का पावन पर्व नजदीक है और रेणुकूट में इसकी तैयारियां पूरे ज़ोर-शोर से चल रही हैं। आगामी 26 फरवरी 2025 को एक विशाल और भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाएगा। इस बारात की तैयारियों को लेकर 8 तारीख को शाम 5 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है,

जिसमें शिव बारात को सफल बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।रेणुकूट के लोकप्रिय निवेदक पूर्वांचल श्री राम सेना समिति और सम्मानित व्यक्ति ने सभी शिव भक्तों से इस बैठक में शामिल होने और अपना कीमती समय देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि "शिव ही साधन है, शिव ही प्रार्थना है, शिव ही पूजा है।" उन्होंने आगे कहा कि कई सालों से चली आ रही इस परंपरा को निभाना हम सभी का कर्तव्य है और महाशिवरात्रि के इस पवित्र अवसर पर शिव बारात में शामिल होकर पुण्य के भागी बनना चाहिए। पूर्वांचल श्री राम सेना समिति ने यह भी कहा कि शिव ही पूजा है, शिव ही हिंदू धर्म है।

यह भव्य शिव बारात 26 फरवरी 2025, बुधवार को दोपहर 12:00 बजे खड़पात्थर, मधुवा से शुरू होकर पिपरी चौराहे तक जाएगी। इस आयोजन को पूर्वांचल श्री राम सेना एवं समस्त शिव भक्तों के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। पूर्वांचल श्री राम सेना समिति ने सभी शिव भक्तों से इस दिव्य शिव बारात में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाने और पुण्य प्राप्त करने का विनम्र अनुरोध किया है। आप सभी को बताते चलें यह सच है कि डब्लू सिंह रेणुकूट में एक लोकप्रिय और सम्मानित व्यक्ति हैं। उन्हें अक्सर लोग मुश्किल समय में याद करते हैं और उनसे मदद की उम्मीद रखते हैं। यह भी सच है कि सुख में कई लोग साथ होते हैं, लेकिन दुख में कुछ ही लोग साथ देते हैं।

डब्लू सिंह उन लोगों में से हैं जो सुख और दुख दोनों में लोगों के साथ खड़े रहते हैं और समाज सेवा में अपना योगदान देते हैं। उनके द्वारा किए गए कार्यों से समाज को प्रेरणा मिलती है और लोगों में एकजुटता और मदद की भावना बढ़ती है। पूर्वांचल श्री राम सेना समिति ने सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। हर हर महादेव!

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel