सरोजनीनगर में नगर निगम ने दो करोड़ की सरकारी भूमि को कराया कब्जा मुक्त

सरोजनीनगर में नगर निगम ने दो करोड़ की सरकारी भूमि को कराया कब्जा मुक्त

सरोजनीनगर। तहसील सरोजनी नगर के अर्न्तगत नटकुर गाँव में  नगर निगम की भूमि पर प्रापर्टी डीलरों द्वारा अवैध कब्जा करके प्लाटिंग का कार्य जोरशोर से कई वर्षों से पनप रहा था । राजस्व लेखपाल व प्रापर्टी डीलरों के गठजोड़ से सरकारी भूमियों पर कब्जा कराकर विक्रय होने पर ऑंख मूँद कर सोते रहे और अवैध कब्जे होते रहे । परन्तु लेखपाल नगर निगम की सक्रियता से नगर निगम की भू-सम्पत्तियों को चिन्हित करके कब्जा मुक्त कराने का अभियान चला रहें है। जिससे शायद अब सरकारी भूमि पर कब्जा कर विक्रय करने में कमी आयेगी ।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनोज भार्गव ने हनुमान मंदिर निकट मंगलम कालोनी, कानपुर रोड़ पर लगभग 03 बीघा भूमि व जितेन्द्र भार्गव व उमेश सिंह पटेल ने तहसील फ्लाई ओवर के पीछे की करोड़ों कीमत की भूमि गाटा सं०-999/0.481 हे०, 1584/0.583 हे० एवं 1593/0.462 हे० जो राजस्व अभिलेखों में ऊसर,खलिहान व नवीन परती में दर्ज है।
 
जिसकी शिकायत पर नगर निगम नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा के नेतृत्व में नगर निगम राजस्व निरीक्षक अविनाश चन्द्र तिवारी, नगर निगम लेखपाल मृदुल मिश्रा, संदीप यादव व  लालता प्रसाद साहित क्षेत्रीय राजस्व लेखपाल विजय प्रताप बहादुर यादव की टीम की सुरक्षा हेतु स्थानीय पुलिसबल, नटकुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, उप निरीक्षक रामराज है जितेन्द्र तिवारी की निगरानी व सहयोग से शांत्ति पूर्ण ढंग से बेशकीमती सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया, इनके ऊपर विभागीय मुकदमा भी दर्ज कराया सकता है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel