सरोजनीनगर में नगर निगम ने दो करोड़ की सरकारी भूमि को कराया कब्जा मुक्त
On
सरोजनीनगर। तहसील सरोजनी नगर के अर्न्तगत नटकुर गाँव में नगर निगम की भूमि पर प्रापर्टी डीलरों द्वारा अवैध कब्जा करके प्लाटिंग का कार्य जोरशोर से कई वर्षों से पनप रहा था । राजस्व लेखपाल व प्रापर्टी डीलरों के गठजोड़ से सरकारी भूमियों पर कब्जा कराकर विक्रय होने पर ऑंख मूँद कर सोते रहे और अवैध कब्जे होते रहे । परन्तु लेखपाल नगर निगम की सक्रियता से नगर निगम की भू-सम्पत्तियों को चिन्हित करके कब्जा मुक्त कराने का अभियान चला रहें है। जिससे शायद अब सरकारी भूमि पर कब्जा कर विक्रय करने में कमी आयेगी ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनोज भार्गव ने हनुमान मंदिर निकट मंगलम कालोनी, कानपुर रोड़ पर लगभग 03 बीघा भूमि व जितेन्द्र भार्गव व उमेश सिंह पटेल ने तहसील फ्लाई ओवर के पीछे की करोड़ों कीमत की भूमि गाटा सं०-999/0.481 हे०, 1584/0.583 हे० एवं 1593/0.462 हे० जो राजस्व अभिलेखों में ऊसर,खलिहान व नवीन परती में दर्ज है।
जिसकी शिकायत पर नगर निगम नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा के नेतृत्व में नगर निगम राजस्व निरीक्षक अविनाश चन्द्र तिवारी, नगर निगम लेखपाल मृदुल मिश्रा, संदीप यादव व लालता प्रसाद साहित क्षेत्रीय राजस्व लेखपाल विजय प्रताप बहादुर यादव की टीम की सुरक्षा हेतु स्थानीय पुलिसबल, नटकुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, उप निरीक्षक रामराज है जितेन्द्र तिवारी की निगरानी व सहयोग से शांत्ति पूर्ण ढंग से बेशकीमती सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया, इनके ऊपर विभागीय मुकदमा भी दर्ज कराया सकता है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
18 Dec 2025
18 Dec 2025
18 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
18 Dec 2025 21:55:11
Bank Holiday: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो यह खबर आपके लिए अहम है। शुक्रवार,...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List