सड़क की जद में हैं पेड़, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

सड़क की जद में हैं पेड़, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

अम्बेडकरनगर।

इसे लापरवाही कहें या जान बूझ कर किया गया कार्य जो कुछ भी हो मामला है गम्भीर जिससे कभी भी हो सकता है गम्भीर दुर्घटना। मामला इल्तिफ़ातगंज रोड पर किनारे स्थित जानलेवा पेड़ों का।

     जानकारी के लिए बता दें कि इल्तिफ़ातगंज रोड का चौड़ीकरण तो हो गया पर सड़क के किनारे सड़क के दायरे में आने वाले पेड़ों को नहीं हटाया गया। जिससे रात में चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती है और कभी भी गम्भीर दुर्घटना हो सकती है।

इनमें कुछ पेड़ों की स्थिति यह है कि कुछ की डालें इस स्थिति में हैं जिनमे ट्रक इत्यादि का ऊपरी हिस्सा भिड़ जाता है और कुछ पेड़ तो सूख गए है उनकी डालियां भी टूट कर खत्म हो गई हैं फिर भी तना सड़क की जद में खड़ा घटना का इंतजार कर रहा है।

  20241203_43031PM_ByGPSMapCamera_copy_768x1024 

 इल्तिफ़ातगंज रोड पर केदारनगर और बुढ़वा बाबा के बीच में कई पेड़ सड़क के किनारे सड़क पर ही स्थित है जो सड़क की तरफ लटके हैं उनमें से कुछ सूखे हैं और कुछ हरे।

     जिले में हरे पेड़ों की कटान तो हो ही रही है पर विघ्नकारी और सूखे पेड़ों को हटाने में क्या कठिनाई हो रही है यह समझ से परे है। मजे की बात तो यह है कि कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। कारण कुछ भी हो पर क्या प्रशासन किसी गम्भीर दुर्घटना का इन्तजार कर रहा है?

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel