सड़क की जद में हैं पेड़, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना
अम्बेडकरनगर।
इसे लापरवाही कहें या जान बूझ कर किया गया कार्य जो कुछ भी हो मामला है गम्भीर जिससे कभी भी हो सकता है गम्भीर दुर्घटना। मामला इल्तिफ़ातगंज रोड पर किनारे स्थित जानलेवा पेड़ों का।
जानकारी के लिए बता दें कि इल्तिफ़ातगंज रोड का चौड़ीकरण तो हो गया पर सड़क के किनारे सड़क के दायरे में आने वाले पेड़ों को नहीं हटाया गया। जिससे रात में चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती है और कभी भी गम्भीर दुर्घटना हो सकती है।
इनमें कुछ पेड़ों की स्थिति यह है कि कुछ की डालें इस स्थिति में हैं जिनमे ट्रक इत्यादि का ऊपरी हिस्सा भिड़ जाता है और कुछ पेड़ तो सूख गए है उनकी डालियां भी टूट कर खत्म हो गई हैं फिर भी तना सड़क की जद में खड़ा घटना का इंतजार कर रहा है।
इल्तिफ़ातगंज रोड पर केदारनगर और बुढ़वा बाबा के बीच में कई पेड़ सड़क के किनारे सड़क पर ही स्थित है जो सड़क की तरफ लटके हैं उनमें से कुछ सूखे हैं और कुछ हरे।
जिले में हरे पेड़ों की कटान तो हो ही रही है पर विघ्नकारी और सूखे पेड़ों को हटाने में क्या कठिनाई हो रही है यह समझ से परे है। मजे की बात तो यह है कि कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। कारण कुछ भी हो पर क्या प्रशासन किसी गम्भीर दुर्घटना का इन्तजार कर रहा है?
Comment List