आकाशीय बिजली से एक की मौत

पांच को पेट में आई हल्की चोटें

आकाशीय बिजली से एक की मौत

मंगलवार की शाम 4 बजे मछली मारने गए थे सभी 

मीरजापुर, विंध्याचल। थाना अंतर्गत गोपालपुर मड़गुड़ा में बीती रात को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत, पांच लोगो के पेट में आई हल्की चोटें। प्राप्त जानकारी के अनुसार (1)धर्मेंद्र कुमार पुत्र स्व झल्लू प्रसाद उम्र 29 वर्ष, (2)पिंटू कुमार पुत्र अर्जुन निषाद 33 वर्ष,(3) दीपावली निषाद पुत्र राजेंद्र निषाद 33 वर्ष, (4) सतीश निषाद पुत्र संतोष कुमार 21 वर्ष, (5) प्रदीप कुमार पुत्र जय नारायण 32 वर्ष (6) अजय कुमार पुत्र बड़कू निषाद उम्र 23 वर्ष ये सभी मंगलवार को शाम 4 बजे घर से गंगा नदी में मछली मारने के लिए निकले हुए थे।
 
रात भर मछली मार रहे थे कि 1 बजे रात से बारिश और तेज हवा चलने के साथ साथ आकाशीय बिजली तड़कने लगी। बिजली तड़कने के दौरान वह सभी मछुआरे  नाव पर प्लास्टिक ओढ़कर सोने लगे लेकिन एक घंटा के बाद करीब 2 बजे रात को जैसे ही आकाशीय बिजली तेजी से तड़की कि नाव पर बैठे धर्मेंद्र कुमार आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और उसे उसी वक्त गंगा के किनारे लाकर खटिया पर लादकर एंबुलेंस तक लाया गया। जिसका अस्पताल तक आते आते चिकित्सकों ने धर्मेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। और अन्य पांच को पेट में हल्की चोटे आ गई थी जिसका ईलाज कर उन्हें छोड़ घर के लिए छोड़ दिया गया। मृतक के माता और चाची तथा तीन भाई सबका रो रो कर बुरा हाल था। वही इस घटना से पूरे गांव में मातम मचा था।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel