हरपुर बुदहट क्षेत्र सोनबरसा के गल्ला व्यवसाई से मारपीट,
मारपीट और धमकी का पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
रिपोर्टर/चक्र सुदर्शन शुक्ल
सोनबरसा बाबू पुलिस चौकी क्षेत्र के सोनबरसा निवासी जितेन्द्र जायसवाल ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 3 दिसम्बर को हमारा छोटा भाई सन्नी जायसवाल एक धान विक्रेता से बात कर रहा था।
चूंकि धान विक्रेता बगल के गल्ला व्यवसाई के यहां बेचने के लिए अपना धान पहले से रखा था । धान विक्रेता से बात करते हुए गल्ला व्यवसाई ने देख कर हमारे छोटे भाई सन्नी जायसवाल को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए विक्रम पुत्र राम चन्दर, राम चन्दर पुत्र स्व मोती लाल और संगीता पत्नी राम चन्दर मारने पीटने लगे बीच-बचाव करने में पहुंचा तो उक्त लोग हमको भी मारने पीटने लगे और जान से मारने की धमकी भी दिए।
इस संबंध में थानाध्यक्ष महेन्द्र मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर विक्रम, राम चन्दर और संगीता देवी के खिलाफ 323,504,506 आईपीसी मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Comment List