Haryana Weather: हरियाणा में बढ़ी ठिठुरन, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

Haryana Weather: हरियाणा में बढ़ी ठिठुरन, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

Haryana Weather: हरियाणा में उत्तर–पश्चिमी शीत हवाओं का प्रभाव तेज होने लगा है, जिसके कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कई इलाकों, खासकर पानीपत में, पाला जमना शुरू हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 8 दिसंबर तक तापमान में उतार–चढ़ाव रहेगा, जिसके बाद न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है। हिसार में रात का तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है, जो कड़ाके की ठंड की ओर संकेत करता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) चंडीगढ़ केंद्र के अनुसार, बीते 24 घंटों में राज्य के औसत न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी जरूर दर्ज हुई है, लेकिन इसके बावजूद यह सामान्य से 2.3 डिग्री कम बना हुआ है। राज्य में सबसे कम तापमान नारनौल में 3.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पूरे हरियाणा में सबसे अधिक ठंडा स्थान रहा। यहाँ पारा सामान्य से 4 डिग्री नीचे है, जबकि महेंद्रगढ़ में रात का तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया।

हिसार में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस मिला, जबकि करनाल में 7.5 डिग्री, भिवानी में 6.0 डिग्री और सिरसा में 6.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। चंडीगढ़ में पारा 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम है। अंबाला में 9.8 डिग्री, रोहतक में 6.6 डिग्री और गुरुग्राम में 8.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। राज्य में नमी कम होने के कारण फिलहाल धुंध या कोहरे का असर नहीं दिख रहा है।

अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन कई जिलों में दिन का पारा अभी भी सामान्य से नीचे बना हुआ है। नारनौल में दिन का तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम दर्ज किया गया, जिससे दिन में भी ठंडक बनी रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में हरियाणा के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान और गिर सकता है। उत्तर–पश्चिमी हवाओं के चलते सुबह और देर रात का समय बेहद ठिठुरन भरा हो सकता है।

अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार, 4 किलो अवैध गांजा व चोरी का सोने का हार बरामद Read More अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार, 4 किलो अवैध गांजा व चोरी का सोने का हार बरामद

कृषि मौसम विभाग (CCS HAU, हिसार) के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर से ठंड एक बार फिर बढ़ेगी। उत्तर व उत्तर–पश्चिमी हवाओं के सक्रिय होने से खासकर रात के तापमान में दोबारा गिरावट दर्ज होने की संभावना है।

बाइक की टक्कर के बाद युवकों मे हुई जमकर मारपीट चले लात-घुसे, भीड़ देखकर बाइक सवार फरार  Read More बाइक की टक्कर के बाद युवकों मे हुई जमकर मारपीट चले लात-घुसे, भीड़ देखकर बाइक सवार फरार 

मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य के किसी भी हिस्से में वर्षा नहीं हुई है और फिलहाल बारिश के आसार भी नहीं हैं। हालांकि तापमान में लगातार गिरावट के चलते अगले दिनों में पाला और घना कोहरा पड़ने की संभावना बढ़ सकती है।

Haryana: हरियाणा में चलती रोडवेज बस का स्टीयरिंग फेल, बाल बाल बचीं 36 जानें Read More Haryana: हरियाणा में चलती रोडवेज बस का स्टीयरिंग फेल, बाल बाल बचीं 36 जानें

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel