पुलिस व राजस्व टीम के छापेमारी में 195 बोरी धान बरामद
On
स्वतंत्र प्रभात
महराजगंज।
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी से गल्ले की तस्करी का कारोबार परवान चढ़ रहा था। उक्त गांव के पगडंडियों के रास्ते हो रही तस्करी का सूचना लगातार उच्चाधिकारियों तक पहुंच रहा था जिसको देखते हुए परसामलिक पुलिस एवं राजस्व की टीम द्वारा बीती रात छापेमारी किया। उक्त छापेमारी में तस्करी का 195 बोरी धान बरामद किया गया।
उक्त संयुक्त टीम ने बरामद धान को आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस को सुपुर्द कर दिया। साथ ही नायब तहसीलदार विवेक कुमार श्रीवास्तव ने जांच-पड़ताल किया तो बरामद गल्ला के पास तीन अन्य किसानों का धान रखा मिला जिसको देखकर नायब तहसीलदार ने किसानों को कड़ी चेतावनी के साथ लिखा-पढ़ी करके उक्त किसानों को ही सुपुर्द कर दिया।
उन्होंने कहा कि धान को चिन्हित कर लिया गया है अगर धान नेपाल पहुंचा तो उक्त तीनों किसानों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उक्त छापेमारी में कई घरों में रखा 195 बोरी धान बरामद किया गया। उक्त टीम ने बरामद धान पुलिस को सुपुर्द कर दिया। वहीं चौकी पुलिस ने पूरी रात पहरा देकर गुरुवार की सुबह बरामद धान को आवश्यक कार्यवाही के लिए नौतनवां मंडी तथा कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया।
छापेमारी के दौरान नायब तहसीलदार विवेक कुमार श्रीवास्तव, नौतनवां मंडी समिति आशीष कुमार नायक, परसामलिक थानाध्यक्ष सुधाकर प्रसाद, सेवतरी चौकी प्रभारी ओमजीत पटेल, हेड कांस्टेबल अमरजीत, कांस्टेबल अजीत यादव, रामगनेश चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
27 Mar 2025 14:16:47
जौनपुर। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अलविदा जुमे की नमाज सड़क पर अदा...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List