बिना परमिशन के धड़ल्ले से चल रही हैं अवैध मिट्टी की खदानें
स्वतंत्र प्रभात शुक्लागंज उन्नाव |
उन्नाव खबर शुक्लागंज से है जहां पर बिना रॉयल्टी वह बिना अनुमति के मिट्टी की अवैध खदानें संचालित हो रही है प्रशासनिक अमले के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की सहमति से चल रही है अवैध खदानें वही शुक्लागंज के सहजनी इलाके में खनन विभाग में तैनात बाबू सुबोध मोटी रकम लेकर बिना परमिशन के चलवा रहे हैं
अवैध खदानें पूर्व में सदर एसडीएम ने छापेमारी कर कई खदानों को करवाया था बंद मगर फिर भी रात के अंधेरे में चोरी छुपे रवि सिंह नामक युवक मिट्टी की अवैध खदानों को कर रहा है संचालित कब होगी इस खनन माफिया पर कार्रवाई या खनन माफिया एसडीएम सदर को बताता है

अपना रिश्तेदार कब होगी इस खनन माफिया पर कार्रवाई खनन विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है मिट्टी का गोरख धंधा कार्यवाही से बचने के लिए अधिकारियों को चढ़ते हैं मोटा चढ़ावा।

Comment List