एसडीआरएफ और पुलिस की दमदार कार्रवाई: 36 घंटे बाद पोखरे से बरामद हुआ युवक का शव
On
सहजनवां -गोरखपुर- सहजनवां थाना क्षेत्र के टड़वा खुर्द गांव में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां पोखरे में स्नान करने गए युवक की डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद से ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें युवक की तलाश में जुटी थीं, लेकिन पोखरे की गहराई और कीचड़ के कारण रेस्क्यू बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया था। लगभग 36 घंटे की अथक मशक्कत के बाद रविवार को युवक का शव पोखरे से बरामद कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक सोनू राजभर (22) पुत्र परमहंस राजभर, निवासी मतवलिया थाना रामकोला, जनपद कुशीनगर, गुरुवार को अपने पड़ोसी गांव टड़वा खुर्द अपने मित्र महेंद्र कुशवाहा से मिलने आया था। महेंद्र गांव के एक व्यक्ति के यहां पाइप बनाने का काम करता है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे सोनू पास के पोखरे में स्नान करने गया, लेकिन कुछ ही देर में वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम ने शुक्रवार शाम से ही पोखरे में तलाशी अभियान शुरू कर दिया, लेकिन पानी की अधिकता, कीचड़ और पोखरे की गहराई के कारण शव का पता नहीं चल सका। स्थिति को देखते हुए थानेदार सहजनवां महेश कुमार चौबे ने रविवार सुबह पोखरे से पानी निकालने की व्यवस्था कराई। जैसे ही पानी का स्तर कम होना शुरू हुआ, शव सतह पर उतराने लगा। एसडीआरएफ टीम ने तुरंत शव को बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
लगातार 36 घंटे चले इस रेस्क्यू अभियान में पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की सक्रिय भूमिका रही। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की।थानेदार महेश कुमार चौबे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने पोखरों और जलस्त्रोतों के पास सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि यदि समय रहते सतर्कता बरती जाती तो शायद इस तरह की घटना रोकी जा सकती थी।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
07 Dec 2025
07 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
07 Dec 2025 20:32:05
FasTag Annual Pass: अगर आप सड़क यात्राओं को बिना झंझट और स्मूद बनाना चाहते हैं, तो FasTag Annual Pass आपके...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List