ऐसी क्या मजबूरी है मैडम जी जो आरोपों से चौतरफा घिरे लेखपाल कैलाश वर्मा पर नहीं हो पा रही कार्यवाही
कहीं सत्ता संरक्षण व लक्ष्मी जी की मेहरबानी तो नहीं बन रही बाधा
On
स्वतंत्र प्रभात-
लखीमपुर खीरी । जनपद की तहसील लखीमपुर खीरी में तैनात काफी तेज तर्रार एवं लोकप्रिय एसडीएम द्वारा किए जा रहे कार्यों की हो रही सराहना पर उस समय विराम सा लग जाता है जब मामला 11 वर्षों से तहसील लखीमपुर में तैनात रहे लेखपाल कैलाश वर्मा का आता है हर कोई एक ही बात कहते हुए सुनाई पड़ता है जब कई शिकायतों में इन लेखपाल साहब पर लगाए गए आरोप साबित हो चुके हैं प्रथम दृष्टया तो आखिर इनके विरुद्ध विभागीय अनुशासत्मक कार्यवाही में जिम्मेदारों द्वारा विलंब क्यों किया जा रहा है कहीं सत्ता का संरक्षण तो रुकावट नहीं पैदा कर रहा है।
यदि ऐसा ही होता रहा तो कर्मचारियों के दिलो दिमाग से जांच एवं कार्यवाही का भय ही समाप्त हो जाएगा और कर्मचारी जनता के साथ नंगा नाच नाचना शुरू कर देंगे बताते चलें लेखपाल कैलाश वर्मा द्वारा अपने शहर की लेखपाली कार्यकाल में ना जाने कितनी ग्राम समाज व अन्य सरकारी जमीने तालाबों को शहर के नामचीन लोगों व रसूखदारों और प्रॉपर्टी डीलरों के हाथों में सौंपकर अपना मेहनताना हासिल कर लिए जाने की चर्चाएं कई बार सुर्खियों में पहले भी बन चुकी हैं इनके द्वारा सैधरी गांव में स्थित तालाब व देवकली रोड स्थित एक पुराने ताल को अपने साजातियों के हाथों पटवाकर पक्के निर्माण कराए जाने तथा लखीमपुर देहात ग्राम पंचायत में मरघट की जमीन पर भी सैकड़ों मकान इनके कार्यकाल में ही बना लिए गए हैं लेकिन लेखपाल साहब द्वारा आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की जो इनकी क्षमता को दर्शाती है

About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
07 Feb 2025 20:27:43
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...
अंतर्राष्ट्रीय
07 Feb 2025 16:56:10
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स - हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...
Online Channel

खबरें

Comment List