कर्जन ग्राउंड में दो दिवसीय आर्चरी सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ

तीरंदाजी प्रतियोगिता में उमड़ा खिलाड़ियों का उत्साह, राष्ट्रीय मंच तक तैयारी देने का संकल्प

कर्जन ग्राउंड में दो दिवसीय आर्चरी सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ

हजारीबाग, झारखंड 
 
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत कर्जन ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय आर्चरी (तीरंदाजी) प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को उत्साह और उल्लास के बीच हुआ। अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 तीनों आयु वर्गों में जिले के कुल 130 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। जिला आर्चरी संघ द्वारा सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर आयोजित यह आयोजन हजारीबाग की उभरती खेल प्रतिभाओं को नई दिशा देने वाला साबित हो रहा है।
 
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने तीरंदाजी कर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि विनोद झुनझुनवाला, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, जिला सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, बंटी तिवारी, जयप्रकाश, कोच मनोज कुमार एवं रूपम कुमार उपस्थित थे। उद्घाटन से पूर्व अतिथियों ने मैदान में मौजूद बच्चों से बातचीत की, उनके उत्साह की सराहना की और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
 
सांसद मनीष जायसवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “हजारीबाग की युवा प्रतिभाएं हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य इन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने की मजबूत तैयारी देना है।” उन्होंने कहा कि जिले के खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन और प्रतिस्पर्धी वातावरण उपलब्ध कराना उनका संकल्प है।
 
मुख्य अतिथि उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि कर्जन मैदान में आयोजित यह भव्य आयोजन न सिर्फ अवसर देता है, बल्कि खिलाड़ियों में अनुशासन, धैर्य और लक्ष्य-साधना जैसे गुणों को भी मजबूत करता है। उन्होंने खिलाड़ियों की बढ़ती भागीदारी को हजारीबाग की खेल क्षमता का प्रतीक बताया पहले दिन खिलाड़ियों का रिपोर्टिंग, दस्तावेज सत्यापन और रैंकिंग राउंड संपन्न हुआ। शनिवार को एलिमिनेशन राउंड, सेमीफाइनल और फाइनल के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा।
 
पूरा आयोजन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा, आधुनिक प्रशिक्षण और अनुभव दिलाने पर केंद्रित है। इससे पूर्व सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट और सांसद चेस प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं। अब तीरंदाजी और कबड्डी को शामिल कर महोत्सव को और व्यापक रूप दिया जा रहा है। कबड्डी प्रतियोगिता विधानसभा-वार आयोजित की जा रही है। महोत्सव के प्रथम दिन कर्जन मैदान खेलभावना, ऊर्जा और उत्साह से सराबोर रहा। बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों और खिलाड़ियों ने आयोजन को यादगार बना दिया।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel