पुवायां थाना क्षेत्र में महिला पर धारदार हथियार से हमला, दर्ज नहीं की रिपोर्ट
स्वतंत्र प्रभात
शाहजहांपुर- थाना रोजा क्षेत्र के गांव पड़ रहा सिकंदरपुर निवासी शांति देवी पत्नी महेश पुवायां थाना क्षेत्र के इटली गांव गई थी जहां उसका मायका है महिला के मुताबिक जब वह अपने मायके से अपने घर पड़ा सिकंदरपुर के लिए चली तो शाम करीब 5:00 बजे गांव चाहिए आशीष पुत्र जागेश्वर दयाल पंकज पुत्र जागेश्वर दयाल निरंजन पुत्र साधू लाल राम भक्त पुत्र साधू लाल अचानक लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमलावर हो गए।
और चारों तरफ से घेर कर उसके साथ मारपीट करने लगे और मारपीट के दौरान निरंजन ने उसके सर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसके कारण वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई पीड़िता के मुताबिक उसके बीच-बचाव में मालती देवी ने बचाने का प्रयास किया तो उनके भी शरीर पर चोटें आई हैं।
पुलिस ने सूचना पर गंभीर अवस्था में सीएससी पर उपचार के लिए रेफर किया जहां हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेज दिया गया जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं पीड़िता के मुताबिक अभी तक उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है पीड़िता ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

Comment List