शराब के नशे में दो गुट भिड़े जमकर हुई मारपीट

शराब के नशे में दो गुट भिड़े जमकर हुई मारपीट

स्वतंत्र प्रभात
 
मलिहाबाद /लखनऊ
 
राजधानी लखनऊ के माल थानाक्षेत्र के केड़ौरा गांव में शनिवार देर रात एक ही परिवार के दो गुटों में शराब के नशे में वाद विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। जिसमें एक पक्ष ने डायल112पर सूचना दी। बताया जारहा है कि सूचना पर पहुंचे मोबाइल112के सिपाहियों से छंगा और बाबू,नरेश भिड़ गये, हाथापाई में सिपाहियों की वर्दी फट गयी। इसके बाद थाने से पहुंचे फोर्स ने दबंगों पर किसी तरह काबू पाया और दोनों को रात ही में थाने लाया गया। वहीं पीड़ित पक्ष के घर की महिला ने थाने पर रविवार को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि दबंग छंगा का बेटा मुरली  प्रातः 
 
 
महिला के घर पर पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। जब उसने डायल 112पर सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मेरे पति राम किसन और छोटेलाल को भी उठा लायी। सभी को शांतिभंग की धाराओं में निरुध्द कर उप जिला अधिकारी न्यायलय भेज दिया। वहीं जब वर्दी फाड़ने के सम्बंध में इंस्पेक्टर माल प्रवीण कुमार सिंह से पूछा गया तो पहले उन्होंने जानकारी होने से ही इंकार कर दिया। थोड़ी देर बाद बताया कि सिपाहियों को देखकर आरोपित भागने लगे तो पीछा करने के दौरान सिपाही के कंधे पर लगा बैच किसी चीज में फंस जाने से फट गया था। कोई हाथापाई और विवाद सिपाहियों से नहीं हुआ था।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel