छात्रवृति आवेदन पत्र के अग्रसारण की तिथि घोषित

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन ने दी जानकारी 

स्वतंत्र प्रभात

_____________

राघवेंद्र मल्ल

पडरौना, कुशीनगर।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन ने बताया कि समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त व निजी प्राइमरी विद्यालय, उच्च प्राइमरी विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय, मदरसा तथा समस्त तकनीकी एवं अन्य सभी उच्च शिक्षण संस्थान के प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य, प्राचार्य एवं संबंधित शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्राओं के वित्तीय वर्ष 2023 में भारत सरकार द्वारा संचालित प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत भारत सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध समय सारणी के अनुसार समय अंतर्गत संस्था के प्रधानाचार्य एवं छात्रवृत्ति के लिये संस्था के नामित नोडल अधिकारी का प्रोफाइल अपडेट करते हुए आवेदित छात्र-छात्राओं के आवेदन का अग्रसारण करना सुनिश्चित करें।

गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को कोइरौना पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा Read More गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को कोइरौना पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा

रोजगार के लिये शासन ने जारी किया पोर्टल व मोबाइल एप

कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, Read More कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली,

पडरौना, कुशीनगर।

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न Read More नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन व अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन विभाग द्वारा सेवा मित्र पोर्टल, मोबाइल ऐप एवं टोल फ्री नंबर 155330 कॉल सेंटर विकसित कराया गया है। 

बताया कि सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित डिजिटल प्लेटफॉर्म सेवा मित्र पोर्टल, मोबाइल ऐप के माध्यम से सेवा प्रदाता एवं सेवा मित्रों (कुशल कामगार) द्वारा प्रदेश के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों तथा शासकीय कार्यालयों में स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, प्लंबर, एसी सर्विस मैकेनिक, टैक्सी सर्विस, रंगाई, पुताई आदि उपलब्ध कराई जा रही है।

 जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त कार्यालय अध्यक्षों को अपने कार्यालयों में मेंटेनेंस संबंधित समस्त कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर सेवा मित्र पोर्टल के माध्यम से ही कराए जाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही निर्देशित किया है कि जनपद के कार्यालय अध्यक्ष वर्तमान में जिन सेवा प्रदाताओं से विभिन्न सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं उन्हें सेवा मित्र पोर्टल पर अनिवार्य रूप से सेवा प्रदाता के रूप में ऑन बोर्ड कराएं जिससे राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को गति मिल सके व स्थानीय स्तर पर कुशल कामगारों को रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel