विकास का मुद्दा छोड़ धर्म का पाठ पढ़ा रही है सपा और भाजपा : धर्मेन्द्र सिंह
हैदरगढ़ बाराबंकी। विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ से चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशाी श्रीचन्द्र रावत के समर्थन में प्रचार अभियान की गति व भारी मतो से चुनाव जिताने आये बसपा कोऑर्डिनेटर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने गुरूवार को त्रिवेदीगंज ब्लाक के सेक्टर पोखरा ग्रामपंचायत के दयाल गंज गांव में विशाल नुक्कड़ सभा को सम्बोंधित करते हुए कहा कि
हैदरगढ़ बाराबंकी। विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ से चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशाी श्रीचन्द्र रावत के समर्थन में प्रचार अभियान की गति व भारी मतो से चुनाव जिताने आये बसपा कोऑर्डिनेटर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने गुरूवार को त्रिवेदीगंज ब्लाक के सेक्टर पोखरा ग्रामपंचायत के दयाल गंज गांव में विशाल नुक्कड़ सभा को सम्बोंधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी का नाम है बहु और जन मतलब सभी जनो को मिलाकर बहुजनसमाज पार्टी बनी और इसकी कमान पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के हाथों में है लेकिन आज सपा और भाजपा विकास के मुद्दे को छोड़कर जात, पात, धर्म और मजहब का पाठ पढ़ाकर समाज में भेद भाव पैदा करके हम सबको आपस में लड़वाकर वोट लेेकर सत्ता हासिल करने में लगीहुई है।
श्री सिंह ने आगे कहा है कि जो भी विकास कार्य हुए है सिर्फ बसपा शासन काल में हुए है वही सत्ता परिवर्तन के बाद जब से भाजपा सरकारआई है तब से विकास कार्यो पर रोक लग गई और आज किसान, नौजवान बढ़ती महंगाई से परेशान हो चुका है। शिक्षा स्वास्थ्य सड़क केविकास के लिए कोई कार्य न करके सिर्फ धर्म जाति पात के नाम पर एक दूसरे को आपस में लडवाकर भेद भाव करने का काम किया है। इसलिए हम सब को अभी से समझने की जरूरत है और संविधान से मिले अधिकारो को बचाने के लिए बहन मायावती की सरकार बनानी है। वहीबसपा जिलाध्यक्ष अनिल गौतम ने कहा कि जहां हम लोगों को पांच किलो मुफ्त राशन मिल रहा है लेकिन वही सरसो का तेल खरीदने के लिएलोगों को सौ बार सोचना पड़ता है।
उन्होने ने कहा कि आज यहा से भाजपा सपा सभी राजनैतिक दलो की पार्टियों के विधायक बने है लेेकिन आज भी क्षेत्र में कोई विकास नहीदिख रहा है इसलिए इस बार क्षेत्र के विकास के लिए एक युवा चेहरा श्रीचंद्र रावत को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है आप सभी अपनाअर्शिवाद प्रदान करें। वही प्रत्याशी श्रीचंद्र रावत ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मै नेता नही आप का बेटा बनकर आया हूं और आप सबकी सेवा करना चाहता हूं यदि आप सभी का आर्शिवाद मिला तो हैदरगढ़ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी।इस मौके पर राम लखन गौतम, दीपचंद्र रावत, शिव चरन रावत, राम सजीवन रावत, आशीष दीक्षित, द्वारिका प्रसाद गौतम, बाबा बैजनाथ, ननकू वर्मा, राजन सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comment List